Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Harshit Rana first Indian bowler to take 3 wicket on his debut innings across three formats 26 Runs in one over

हर्षित राणा के लिए 'कभी खुशी कभी गम' वाला रहा डेब्यू ODI मैच, एक ओवर में खाए 26 रन, लेकिन...

  • हर्षित राणा के लिए वनडे इंटरनेशनल डेब्यू कभी खुशी कभी गम वाला रहा। शुरुआत उनके लिए मैच में अच्छी नहीं रही, लेकिन अंजाम दमदार रहा। वे भारत के लिए एक अद्भुत रिकॉर्ड भी बना चुके हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Feb 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
हर्षित राणा के लिए 'कभी खुशी कभी गम' वाला रहा डेब्यू ODI मैच, एक ओवर में खाए 26 रन, लेकिन...

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षित राणा के लिए वनडे इटरनेशनल क्रिकेट का डेब्यू मैच 'कभी खुशी कभी गम' वाला रहा। गुरुवार 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। शुरुआत में उनको अपने डेब्यू मैच पर गम मिला, लेकिन बाद में खुशियां ही खुशियां मिलीं। एक ओवर में उन्होंने 26 रन लुटा दिए थे, लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए उन्होंने देश के लिए एक इतिहास रच दिया। हर्षित राणा ने कुछ ही समय में तीनों फॉर्मेट खेल लिए हैं।

हर्षित राणा भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू मैच में कम से कम 3 विकेट निकाले हैं। हर्षित राणा ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में डेब्यू करते हुए 3 विकेट निकाले थे, जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पुणे के मैदान पर इंग्लैंड के ही खिलाफ 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। वहीं, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू मैच में हर्षित राणा ने 50 से ज्यादा रन दिए और 3 विकेट चटकाए। इसी के साथ वे इस अद्भुत रिकॉर्ड को अपने नाम करने में सफल हुए।

ये भी पढ़ें:LIVE: इंग्लैंड की टीम 248 रन पर ढेर, भारत को मिला 249 रनों का टारगेट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हर्षित राणा को जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति के कारण मौका मिला था। इस मौके को उन्होंने अब तक भुनाया है। हालांकि, डेब्यू मैच में पहले ओवर में 11 रन, दूसरा ओवर मेडेन और तीसरे ओवर में 26 रन लुटाए थे। इसमें उन्होंने तीन छक्के और दो चौके फिल सॉल्ट के खिलाफ खाए थे। इस तरह वे भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू मैच में एक ओवर में 26 या इससे ज्यादा रन लुटाए। हालांकि, इसके बाद उन्होंने दमदार वापसी भी की थी। तीन ओवर के ब्रेक के बाद लौटने के बाद अगले ही ओवर में 2 विकेट उन्होंने चटकाए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें