Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ranji Trophy 2025 Semi Finals Mumbai Gujarat Vidarbha reached into top 4 Jammu and Kashmir or Kerala will be 4th

रणजी ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में इन 3 टीमों ने बनाई जगह, आज चौथी टीम का होगा ऐलान

  • रणजी ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीन टीमों का ऐलान हो गया है, क्योंकि तीन क्वॉर्टर फाइनल खेले जा चुके हैं, जबकि एक क्वॉर्टर फाइनल जारी है, जो पांचवें दिन भी खेला जाएगा। केरल की टीम इसमें मजबूत स्थिति में लग रही है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 08:15 AM
share Share
Follow Us on
रणजी ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में इन 3 टीमों ने बनाई जगह, आज चौथी टीम का होगा ऐलान

रणजी ट्रॉफी 2025 के तीन क्वॉर्टर फाइनल मैचों का परिणाम चौथे दिन ही आ गया, जबकि एक नॉकआउट मैच का परिणाम आज आने वाला है। इस तरह रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीन टीमों का ऐलान हो गया है, जबकि चौथी टीम की घोषणा आज होगी। चौथी टीम केरल की हो सकती है, जिसे पहली पारी के आधार पर एक रन की बढ़त मिली थी। हालांकि, बड़ा लक्ष्य मुकाबला जीतने के लिए टीम के सामने है, जबकि जम्मू एंड कश्मीर के पास भी टॉप 4 में जगह बनाने का मौका होगा, क्योंकि उनको 8 विकेट की तलाश होगी।

मुंबई वर्सेस हरियाणा क्वॉर्टर फाइनल की बात करें तो इसे मुंबई ने 152 रन से जीता और सेमीफाइनल का टिकट कटाया। वहीं, गुजरात और सौराष्ट्र के बीच क्वॉर्टर फाइनल खेला गया, जिसे गुजरात की टीम ने जीता और टॉप 4 में एंट्री की। गुजरात ने पारी और 98 रन से सौराष्ट्र को हराया था। तीसरा मुकाबला विदर्भ और तमिलनाडु की टीम के बीच खेला गया। इस क्वॉर्टर फाइनल की विजेता टीम विदर्भ रही, जिसने 198 रनों से जीत दर्ज की। चौथा क्वॉर्टर फाइनल मैच केरल और जम्मू-कश्मीर के बीच खेला जा रहा है। इस मैच का नतीजा आज यानी मैच के पांचवें दिन निकलेगा।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के लिए AUS टीम में 5 बदलाव, कमिंस-स्टार्क समेत ये खिलाड़ी बाहर

केरल की टीम को अभी जीत के लिए 299 रन और बनाने हैं। हाथ में 8 विकेट हैं, जबकि जे एंड के की टीम चाहेगी कि जल्द से 8 विकेट चटकाए जाएं और सेमीफाइनल की बर्थ को पक्का किया जाए। इस मैच की विजेता टीम को पहले सेमीफाइनल में गुजरात की टीम से भिड़ना होगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मैच मुंबई और विदर्भ के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल मैच 17 फरवरी से 21 फरवरी के बीच खेले जाएंगे। ये मुकाबले कहां होंगे? इसका ऐलान अभी होना बाकी है। फिलहाल के लिए सभी की नजरें बाकी बचे एक क्वॉर्टर फाइनल के नतीजे पर हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें