Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mitchell Starc to miss as Australia finalise Champions Trophy squad 5 changes in the Team Steve Smith Captain

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में हुए 5 बड़े बदलाव, कमिंस-स्टार्क समेत ये खिलाड़ी हुए बाहर

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में 5 बदलाव देखने को मिले हैं। पेस तिकड़ी के साथ-साथ मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस भी टीम से बाहर हैं। वहीं, पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 Feb 2025 07:05 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में हुए 5 बड़े बदलाव, कमिंस-स्टार्क समेत ये खिलाड़ी हुए बाहर

ICC Champions Trophy 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक या दो नहीं, बल्कि पांच बड़े झटके लगे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कुछ दिन पहले इस बात का ऐलान किया था कि चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में चार बदलाव होंगे, लेकिन आईसीसी की डेडलाइन से पहले फाइनल 15 में टीम ने पांच बदलाव किए हैं। कप्तान पैट कमिंस के साथ-साथ तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, ऑलराउंडर मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस पहले ही बाहर हो गए थे और अब फाइनल टीम की घोषणा होने से पहले टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की टीम से पहले ही दो तेज गेंदबाज बाहर थे और अब ये उस तिकड़ी का तीसरा गेंदबाज भी बाहर है। निश्चित तौर पर टीम के लिए ये बड़ा झटका है। निजी कारणों से मिचेल स्टार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हटने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आठ टीमों के इस टूर्नामेंट के लिए बुधवार को 15 खिलाड़ियों की अपनी टीम की घोषणा की और स्टार्क की अनुपस्थिति पहले से ही चोट से परेशान चल रही कंगारू टीम के लिए एक और झटका है।

ये भी पढ़ें:टेस्ट टीम में वापसी के लिए बेकरार हैं रहाणे, बोले- अभी भी मेरे लिए टेस्ट...

आपको बता दें, कप्तान पैट कमिंस एंकल इंजरी, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हिप इंजरी और ऑलराउंडर मिचेल मार्श बैक इंजरी से परेशान थे, जबकि इस महीने की शुरुआत में मार्कस स्टोइनिस ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी टीम को अब करना पड़ा है। वहीं, अब स्टार्क के टीम से हटने का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में पांच नए खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्पेंसर जॉनसन और तनवीर संघा को फाइनल फिफ्टीन में जगह मिली है। वहीं, कप्तानी स्टीव स्मिथ को सौंपी गई है।

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नैथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जाम्पा।

ट्रैवलिंग रिजर्व: कूपर कोनोली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें