Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rajeev Shukla explains why MS Dhoni is not active on Social Media says Unko andar Chhichhorapan ya Halkapan nahi hai

एमएस धोनी के अंदर छिछोरापन नहीं है...पूर्व कप्तान को लेकर ये क्या बोल गए BCCI अधिकारी?

  • राजीव शुक्ला ने बताया है कि एमएस धोनी सोशल मीडिया पर सक्रिय क्यों नहीं हैं? बीसीसीआई अधिकारी ने कहा है कि उनको अंदर छिछोरापन या हल्कापन नहीं है। वह जो कमिटमेंट करते हैं, उसको लेकर सीरियस रहते हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 08:51 AM
share Share
Follow Us on
एमएस धोनी के अंदर छिछोरापन नहीं है...पूर्व कप्तान को लेकर ये क्या बोल गए BCCI अधिकारी?

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने पास मोबाइल फोन नहीं रखते। ये बात बहुत कम लोग जानते हैं। यहां तक कि बीसीसीआई के सिलेक्टर्स को भी परेशानी होती थी कि उनसे संपर्क कैसे किया जाए। इस बारे में अभ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने बताया है कि वे हर चीज से दूर रहते हैं, लेकिन कमिटमेंट करते हैं, उसे पूरा करते हैं। इसके अलावा राजीव शुक्ला ने धोनी को लेकर कहा है कि उनके अंदर कोई छिछोरापन या हल्कापन नहीं है। वह बकवास नहीं करते।

टीआरएस पॉडकास्ट में रणवीर ने बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला से पूछा कि एमएस धोनी समाज से इतने छिपे हुए क्यों रहते हैं? इस पर बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, "वह उनका नेचर है। वह मोबाइल फोन ही नहीं रखते अपने पास। यहां तक कि बीसीसीआई सिलेक्टर्स को बड़ी तकलीफ होती थी कि कैसे अप्रोच करें उनको। उनके कैसे बताएं कि उनका सिलेक्शन हुआ और कहां जाना है, क्या करना है। वह कभी अपने पास मोबाइल नहीं रखते।"

एमएस धोनी के साथ ऐसा क्यों है? इस पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आगे कहा, "यह उनका स्वभाव है। मैंने देखा है कि वह थोड़े सिद्धांतवादी हैं। जो कमिटमेंट करते हैं, उसे वह गंभीरता से लेते हैं। कोई छिछोरापन या हल्कापन उनके अंदर नहीं है। वह बकवास की बातें नहीं करते।" एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से काफी समय पहले रिटायर हो चुके हैं, लेकिन फैंस का दिल रखने के लिए अभी भी आईपीएल में खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:T20 सीरीज जीतने के बाद गंभीर बोले- हम 120 पर आउट हो जाएं तो कोई...

आईपीएल 2025 में भी वे आईपीएल में खेलने वाले हैं। सीएसके ने उनको 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वे अनकैप्ड इंडियन थे। माना जा रहा है कि धोनी का ये आईपीएल में आखिरी सीजन हो सकता है। हालांकि, इस पर फैसला फ्रेंचाइजी और खुद धोनी को लेना है। फ्रेंचाइजी किसी कीमत पर नहीं चाहेगी कि धोनी सीएसके छोड़ें। हालांकि, उम्र एक बड़ी बाधा है, क्योंकि धोनी 42 साल के हो चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें