Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India head coach Gautam Gambhir says If we get out on 120 then we are on the right track after win T20 Series

T20 सीरीज जीतने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर बोले- हम 120 पर आउट हो जाएं तो कोई...

  • इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज जीतने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि अगर हम टी20 मैच में 120 पर आउट हो जाएं तो कोई बुरी बात नहीं होगी, क्योंकि हम 250-260 का टारगेट लेकर चलते हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 07:45 AM
share Share
Follow Us on
T20 सीरीज जीतने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर बोले- हम 120 पर आउट हो जाएं तो कोई...

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने थोड़ी राहत की सांस ली होगी, क्योंकि लगातार दो टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया को व्हाइट बॉल सीरीज में सफलता मिली है। इंग्लैंड को पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 4-1 से हराया है। इस जीत के बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा है कि हम मैच हारने से डरेंगे नहीं। उनका कहना है कि हम 250-260 रन बनाना चाहते हैं और अगर इस दौरान 120 पर आउट हो जाते हैं तो कोई बुरी बात नहीं है।

कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद कहा, "इंग्लैंड एक बहुत ही हाई क्वॉलिटी वाली टीम है। हम मैच हारने से नहीं डरना चाहते। हम 250-260 के स्कोर तक पहुंचना चाहते हैं और कई बार हम 120 रन पर आउट हो जाते हैं, लेकिन हम सही रास्ते पर हैं। हम आगे भी ऐसा ही करेंगे, हमें निडर क्रिकेट खेलना होगा। हम अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहते हैं। हमें इन लड़कों के साथ धैर्य रखना होगा, उनका समर्थन करते रहना महत्वपूर्ण है। इनमें से अधिकांश लड़के निडर क्रिकेट खेलने की विचारधारा में विश्वास करते हैं।"

 

ये भी पढ़ें:T20 सीरीज हारने से निराश हैं बटलर, मगर ODI सीरीज के लिए हैं एक्साइटेड; बताई वजह

उन्होंने आगे कहा, "मैंने लगातार 140-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के खिलाफ बेहतर टी20 शतक (अभिषेक का शतक) नहीं देखा है। उन्होंने (इन खिलाड़ियों ने) एक-दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेला है। भारतीय क्रिकेट बस यही है। जब नतीजे आपके पक्ष में आने लगते हैं, तो सब कुछ ठीक हो जाता है। हमारे खिलाड़ी जानते हैं कि 140-150 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करना क्या मायने रखता है।"

कोच गंभीर ने आगे कहा, "मेरे लिए रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती का एक साथ गेंदबाजी करना वास्तव में महत्वपूर्ण था। हम बल्ले से जितना संभव हो सके उतना प्रयास करना चाहते हैं। यह शीर्ष सात के लिए कड़ी मेहनत करने के बारे में है। उन्होंने (शिव दुबे) आज संभवतः चार ओवर फेंके (हंसते हुए)। सलामी बल्लेबाजों के अलावा कोई निश्चित बल्लेबाजी क्रम नहीं है और यही टी20 क्रिकेट है। हम वनडे में जितना संभव हो उतना आक्रामक खेलना चाहते हैं, दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते हैं।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें