Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rachin Ravindra misjudged the ball Light was fine Salman Butt Reacts to NZ Player injury After PCB backlash

लाइट ठीक थी लेकिन....चोट के लिए रचिन रविंद्र ही दोषी, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने PCB को बख्शा

  • न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे। रविंद्र के चोटिल होने पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट ने प्रतिक्रिया दी है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
लाइट ठीक थी लेकिन....चोट के लिए रचिन रविंद्र ही दोषी, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने PCB को बख्शा

हाल ही में वनडे ट्राई सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र फील्डिंग के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कैच लेने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे माथे पर लगी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में गेंद लगते ही उनके माथे से खून बहने लगा था। उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। चोटिल होने की वजह से रचिन ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में नहीं उतरे। ऑलराउंडर के चोट लगने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की कड़ी आलोचना हो रही है।

दर्दनाक हादसे के बाद कई क्रिकेट फैंस ने गद्दाफी स्टेडियम की फ्लडलाइट्स को चोट का जिम्मेदार ठहराया है। कुछ फैंस ने कहा कि स्टेडियम नवीनीकरण के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं। लोगों ने स्टेडियम में बुनियादी कमी का हवाला देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी मैचों को शिफ्ट करने की मांग की। वहीं, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट ने पीसीबी को आलोचना से बख्श दिया। उन्होंने बोर्ड का बचाव करते हुए चोट के लिए रचिन को ही दोषी ठहरा दिया। बट का कहना है कि स्टेडियम में लाइट ठीक थी।

ये भी पढ़ें:NZ vs SA: विलियमसन का 2060 दिनों के बाद शतकीय सूखा समाप्त, साउथ अफ्रीका को धोया

पूर्व कैप्टन ने एक स्थानीय समाचार चैनल पर कहा, “जब लोग समझना नहीं चाहते तो उन्हें समझाने का कोई मतलब नहीं है। यह अप्रासंगिक है। यहां लेटेस्ट एलईडी लाइट्स लगाई गई हैं। ये ठीक हैं। जब न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई गेंदों पर छक्के लगाए तो क्या तब लाइट्स काम नहीं कर रही थीं? 70 मीटर दूर खड़ा एक खिलाड़ी गेंद को मिसजज करने के कारण कैच लेने में विफल रहा। वह एक अच्छा फील्डर है लेकिन शायद उसका पैर फिसल गया और उसे चोट लग गई।”

ये भी पढ़ें:विलियमसन ने 7 हजारी बनते ही काटा कदर, तोड़ा कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड

बता दें कि रचिन पाकिस्तान की पारी के 38वें ओवर में घायल हुए थे। खुशदिल शाह ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में उठाकर शॉट मारा। ऐसे में रचिन ने गेंद पकड़ने के प्रयास किया मगर सही तरह से जज नहीं कर पाए। मेजबान पाकिस्तान को मुकाबले में 78 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था। न्यूजीलैंड टीम ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंच चुकी है। उसने दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को चार विकेट से धूल चटाई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें