Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़NZ vs SA Highlights Kane Williamson Century helps New Zealand Reach ODI Tri Series Final After Beating South Africa

विलियमसन ने 2060 दिन में खत्म किया शतकीय सूखा, साउथ अफ्रीका को धोया; न्यूजीलैंड की ट्राई सीरीज फाइनल में एंट्री

  • न्यूजीलैंड ने वनडे ट्राई सीरीज में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से धूल चटाई। केन विलियमसन ने लाहौर में शानदार शतकीय पारी खेली। न्यूजीलैंड टीम वनडे ट्राई सीरीज 2025 के फाइनल में पहुंच गई है

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on
विलियमसन ने 2060 दिन में खत्म किया शतकीय सूखा, साउथ अफ्रीका को धोया; न्यूजीलैंड की ट्राई सीरीज फाइनल में एंट्री

न्यूजीलैंड का वनडे ट्राई सीरीज 2025 में जीत का सिलसिला जारी है। न्यूजीलैंड ने पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को रौंदने के बाद सोमवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के फाइनल में एंट्री कर ली है, जो 14 फरवरी को आयोजित होगा। साउथ अफ्रीका ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 305 रनों का टारगेट दिया, जिसे न्यूजीलैंड ने 48.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर चेज किया। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने शानदार शतकीय पारी खेली और साउथ अफ्रीका की लुटिया डुबाई। उन्होंने 113 गेंदों में 13 चौकों और 2 छक्कों के दम पर नाबाद 133 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर की 14वीं सेंचुरी है।

2060 दिनों के बाद ठोकी वनडे सेंचुरी

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत ठीक-ठाक रही। डेवोन कॉनवे ने विल यंग के साथ 50 रनों की साझेदारी की। यंग 31 गेंदों में 19 रन बनाकर 10वें ओवर में पवेलियन लौटे। उन्हें ईथन बॉश ने आउट किया। इसके बाद, कॉनवे और विलियमसन ने बखूबी मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 187 रनों की पार्टनरशिप की। उन्होंने 72 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया और वनडे में शतकीय सूखा समाप्त किया। विलियमसन ने 2060 दिनों के बाद वनडे फॉर्मेट में सेंचुरी ठोकी है। उन्होंने इससे पहले 22 जून 2019 को वनडे शतक बनाया था। लग रहा था कि कॉनवे भी शतक कंप्लीट कर लेंगे लेकिन तीन रन से चूक गए। उन्होंने 107 गेंदों में 97 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक शामिल है।

ये भी पढ़ें:न्यूजीलैंड ने किया पाकिस्तान का बेड़ा गर्क; फखर को बाबर-रिजवान से मिला 'धोखा'

विलियमसन-फिलिप्स ने लगाई नैया पार

कॉनवे ने 36वें ओवर में 237 के स्कोर पर अपना विकेट खोया। वह जूनियर डाला का शिकार बने। डेरिल मिचेल ने 10 रनों का योगदान दिया जबकि विकेटकीपर टॉम लैथम का खाता नहीं खुला। दोनों को सेनुरन मुथुसामी ने 39वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, विसियमसन एक छोर पर मजबूती से डटे रहे। उन्होंने ग्लेन फिलिप्स (32 गेंदों में नाबाद 28) के साथ मिलकर न्यूजीलैंड की जीत की नैया पार लगाई। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 57 रनों की अटूट साझेदारी की। विलियमसन ने विजयी चौका मारा। वहीं, साउथ अफ्रीका ने टॉस गंवाने के बाद निर्धारित 50 ओवर में 306/6 का स्कोर खड़ा किया। सर्वाधिक रन सलामी बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीत्जके ने बटोरे।

ये भी पढ़ें:ऐसे कौन बोल्ड होता है भाई! केन विलियमसन ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

मैथ्यू ब्रीत्जके ने जमाया यागदार शतक

ब्रीत्जके ने यागदार शतक जमाया। उन्होंने डेब्यू मैच में 148 गेंदों में 11 चौकों और 15 छक्कों के दम पर 150 रन बनाए। वह वनडे डेब्यू पर 150 रन की पारी खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। ब्रीत्जके ने कप्तान टेम्बा बावुमा (20) के साथ पहले विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की। उन्होंने जेसन स्मिथ (41) के संग 93 रनों की पार्टनरशिप की, जो रन आउट हुए। ब्रीत्जके ने वियान मुल्डर (64) के साथ चौथे विकेट के लिए 131 रन जोड़े। ब्रीत्जके 46वें ओवर में मैट हेनरी के जाल में फंसे। उन्होंने माइकल ब्रेसवेल को कैच थमाया। काइल वेरिन्ने (1) और सेनुरन मुथुसामी (7) दहाई अंक में नहीं पहुंचे। न्यूजीलैंड के लिए हेनरी और विलियम ओरूर्के ने दो-दो शिकार किए। ब्रेसवेल ने एक विकेट लिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें