Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rachin Ravindra Injury Medical Update he will not available for 2nd league match of New Zealand vs South Africa

रचिन रविंद्र का मेडिकल अपडेट आया सामने, मैदान पर पानी की तरह टपका था उनका खून

  • रचिन रविंद्र को पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान माथे पर चोट लगी थी। एक गेंद कैच पकड़ते समय उनके सीधे माथे पर लगी थी। वे दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 Feb 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
रचिन रविंद्र का मेडिकल अपडेट आया सामने, मैदान पर पानी की तरह टपका था उनका खून

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र को पाकिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान माथे पर चोट लगी थी। एक गेंद कैच पकड़ते समय उनके सीधे माथे पर लगी थी। गेंद लगने के कुछ सेकेंड बाद ही उनके माथे से खून निकलने लगा था। खून पानी की तरह बह रहा था। जल्द ही डॉक्टर और फीजियो मैदान पर पहुंचे थे और उन्हें मैदान से बाहर लाया गया था। इसके बाद उन्होंने मैच में हिस्सा नहीं लिया था और अब वे अगले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इस बात की जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दी है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने रचिन रविंद्र को लेकर अपडेट जारी की है, "रचिन रविंद्र को कल (8 फरवरी) लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे ट्राई-सीरीज में गेंद लगने से माथे पर चोट लग गई। रचिन रविंद्र के सिर पर चोट का प्रारंभिक मूल्यांकन किया गया और चोट के लिए टांके लगाने पड़े, जिसका उपचार मैदान पर ही किया गया। वह अन्यथा ठीक हैं और HIA प्रोटोकॉल के तहत उनकी निगरानी जारी रहेगी। कल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में उनके खेलने की संभावना कम है।" 10 फरवरी को साउथ अफ्रीका से न्यूजीलैंड को खेलना है।

ये भी पढ़ें:कटक वनडे मैच में भारतीय टीम में हुए 2 बदलाव, वरुण का डेब्यू; ये खिलाड़ी हुए बाहर

माना जा रहा है कि रचिन रविंद्र के चोटिल होने के पीछे की वजह लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की फ्लडलाइट्स हैं, जो नीची लगी हुई हैं। व्हाइट फ्लडलाइट्स हैं तो गेंद उनके अंदर से आएगी तो पता नहीं चलेगा। यही बात शायद रचिन के साथ हुई, क्योंकि वे कैच पकड़ने की पोजिशन में थे, लेकिन गेंद जब उनके माथे पर लगी तो उनके हाथ काफी नीचे थे। एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के साथ कभी भी ऐसा नहीं हो सकता। यही कारण है कि फ्लडलाइट्स की वजह से ही यह हादसा हुआ। ये पाकिस्तान की पारी के दौरान हुआ था, जब रचिन रविंद्र कैच पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें