Ind vs Eng: कटक वनडे मैच में भारतीय टीम में हुए 2 बदलाव, वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू, ये खिलाड़ी हुए बाहर
- Team India Playing XI: इंडिया और इंग्लैंड के बीच कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। विराट कोहली की वापसी हो गई है, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने डेब्यू किया है।
Team India Playing XI: इंडिया और इंग्लैंड के बीच कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। विराट कोहली की वापसी हो गई है, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने डेब्यू किया है। विराट कोहली घुटने की चोट के कारण पहले मुकाबले में नहीं खेले थे, लेकिन अब वे फिट हैं और सीधे प्लेइंग इलेवन में आ गए हैं। विराट कोहली को ओपनर यशस्वी जायसवाल की जगह मौका दिया गया है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जगह शुभमन गिल ओपन करते नजर आएंगे। रोहित शर्मा उनके साथ होंगे। वहीं, अगर दूसरे बदलाव की बात करें तो कुलदीप यादव को बाहर बैठाया गया है। उनको रेस्ट दिया गया है। उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती खेल रहे हैं, जो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। शुभमन गिल की जगह विराट कोहली नंबर तीन पर खेलेंगे और 4 पर श्रेयस बरकरार रहेंगे।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड की टीम में तीन बदलाव देखने को मिले हैं। जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और जैकब बेथेल को बाहर किया गया है। उनकी जगह मार्क वुड, गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन को मौका दिया गया है। इंग्लैंड की टीम पहला मैच हार चुकी है और अगर इस मैच में हार जाती है तो वनडे सीरीज भी गंवा बैठेगी। ऐसे में टीम सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। इंग्लैंड के पास इस बार भी प्रोपर पेस तीन गेंदबाजों की है। स्पिनरों से थोड़ी मदद टीम लेगी।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड और साकिब महमूद
वरुण चक्रवर्ती ने किया कमाल
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए दूसरे सबसे उम्रदराज प्लेयर हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है। फारुख इंजीनियर ने 36 साल 138 दिनों की उम्र में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, जबकि वरुण ने 33 साल 164 दिनों की उम्र में अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू किया है। अजीत वाडेकर ने 33 साल 108 दिनों की उम्र में पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला ता।