Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Piyush Chawla gave Suryakumar Yadav the mantra to return to form IND vs ENG 5th T20I

4 मैचों में 26 रन…सूर्यकुमार यादव को ये क्या हुआ? पूर्व क्रिकेटर ने बताया फॉर्म में वापसी का तरीका

  • सूर्या का बल्ला इस सीरीज में बिल्कुल शांत रहा है, उनकी खराब फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशिद ने उनसे ज्यादा रन बनाए हैं। सीरीज के पहले 4 मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 6.50 की औसत से मात्र 26 ही रन निकले हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 Feb 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
4 मैचों में 26 रन…सूर्यकुमार यादव को ये क्या हुआ? पूर्व क्रिकेटर ने बताया फॉर्म में वापसी का तरीका

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की T20I सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला आज यानी 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में हर किसी की नजरें टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर रहेगी। सूर्या का बल्ला इस सीरीज में बिल्कुल शांत रहा है, उनकी खराब फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशिद ने उनसे ज्यादा रन बनाए हैं। सीरीज के पहले 4 मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 6.50 की औसत से मात्र 26 ही रन निकले हैं। हालांकि आज वह अपने होमग्राउंड पर वापसी कर रहे हैं, जहां फैंस उनसे लय में लौटकर एक बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे।

ये भी पढ़ें:हम CT खेलने ये सोचकर नहीं जा रहे हैं कि…PAK के खिलाफ मैच को लेकर गंभीर

सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को लेकर पूर्व क्रिकेटर भी चिंता में हैं। पीयूष चावला का कहना है कि सूर्या को इतने लंबे समय तक शांत नहीं देखा है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को लय हासिल करने का तरीका भी बताया है।

स्टार स्पोर्ट्स पर पीयूष चावला ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि वानखेड़े में रन बनते हैं, लेकिन वहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए भी मदद होती है। इसलिए अगर आप पहले पांच ओवर अच्छे से खेलते हैं, तो वहां बड़े रन बनते हैं। मुझे 200 के बारे में नहीं पता, लेकिन मैं सूर्या को रन बनाते देखना चाहता हूं।"

ये भी पढ़ें:वानखेड़े की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

चावला ने कहा, "वह बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, वह कप्तान हैं और हमने उन्हें इतने लंबे समय तक T20I मैचों में शांत रहते नहीं देखा। वह इस समय जिस दौर से गुजर रहे हैं, उन्हें 20 या 30 रनों की एक पारी की जरूरत है।"

उन्होंने कहा, "उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और यह टीम के लिए भी अच्छा होगा। इसलिए 200 के बारे में तो कोई जानकारी नहीं है, लेकिन मैं सूर्या के बल्ले से रन देखना चाहूंगा। हालांकि, अगर सूर्या के बल्ले से रन निकलते हैं, तो वह जिस स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं, उसके कारण 200 रन का आंकड़ा किसी भी तरह छू लिया जाएगा।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें