Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PCB and ICC to organise Champions Trophy 2025 opening ceremony in Lahore on Feb 16

16 फरवरी को लाहौर में आयोजित होगी चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी, ये है ICC और PCB का प्लान

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ मिलकर आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन समारोह 16 फरवरी को लाहौर में करायेगा।

Vikash Gaur भाषा, कराचीThu, 30 Jan 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
16 फरवरी को लाहौर में आयोजित होगी चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी, ये है ICC और PCB का प्लान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का उद्घाटन समारोह 16 फरवरी को लाहौर में आयोजित होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी के साथ मिलकर ये योजना बनाई है। इसके अलावा पीसीबी ने स्टेडियमों का उद्घाटन करने का भी प्लान बनाया है। अभी तक कुछ रिपोर्ट्स आ रही थीं कि चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं होगा, लेकिन अब खबर है कि उद्घाटन समारोह आयोजित होगा।

पीसीबी के एक सूत्र ने पीटीआई को कहा कि चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 19 फरवरी को कराची में राष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले मैच से पहले के निर्धारित कार्यक्रमों की सूची को मंजूरी दी। पीसीबी मरम्मत किए गए गद्दाफी स्टेडियम का सात फरवरी को आधिकारिक रूप से उद्घाटन करेगा जिसके लिए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है।

ये भी पढ़ें:LIVE: दिल्ली के खिलाफ रेलवे की पहली पारी सिमटी, उपेंद्र शतक से चूके

पीसीबी 11 फरवरी को कराची में एक समारोह में पुनर्निर्मित राष्ट्रीय स्टेडियम को भी लांच करेगा जिसमें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। सूत्र ने कहा कि पीसीबी और आईसीसी कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस और फोटोशूट के कार्यक्रम पर भी काम कर रहे हैं जिसके 16 फरवरी को लाहौर में होने की संभावना है। हालांकि, अभी भी आधिकारिक तौर पर कुछ भी पीसीबी और आईसीसी ने नहीं कहा है।

उद्घाटन समारोह ऐतिहासिक लाहौर किले के हुजूरी बाग में तय किया गया है जिसमें विभिन्न बोर्डों के अधिकारी, मशहूर हस्तियां, खेल के दिग्गज और सरकारी अधिकारी आमंत्रित किए जाएंगे। आईसीसी और पीसीबी ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस और फोटोशूट के लिए लाहौर आयेंगे या नहीं। भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा और अगर वह फाइनल में पहुंचता है तो खिताबी मुकाबला नौ मार्च को संयुक्त अरब अमीरात के शहर में ही खेला जायेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें