Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan Test Team performance is blow par in last 3 wtc cycles Pak team now at bottom of the Table

WTC के इतिहास में पाकिस्तान का हाल बेहाल, इस बार तो और भी ज्यादा खराब रहा टीम का प्रदर्शन; देखें आंकड़े

  • पाकिस्तान की टेस्ट टीम का प्रदर्शन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तीनों साइकिल में खराब रहा है। पाकिस्तान की टीम इस बार अंकतालिका में सबसे आखिरी पायदान पर रही है। पहले सीजन में टीम पांचवें नंबर पर थी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 Jan 2025 01:05 PM
share Share
Follow Us on
WTC के इतिहास में पाकिस्तान का हाल बेहाल, इस बार तो और भी ज्यादा खराब रहा टीम का प्रदर्शन; देखें आंकड़े

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की शुरुआत साल 2019 में हुई थी। इसके बाद से अब तक दो फाइनल इसके हो चुके हैं और जून में तीसरा फाइनल होना है, लेकिन पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में तो छोड़िए उसके आसपास भी नहीं पहुंची है। पाकिस्तान टीम की बेस्ट परफॉर्मेंस 2019-21 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में आई थी, जब पाकिस्तान की टीम पांचवें स्थान पर रही थी। इसके बाद से टीम का ग्राफ गिरता चला गया है। उसके बारे में जान लीजिए कि कैसा प्रदर्शन पाकिस्तान का WTC चक्रों में रहा है।

बात 2019-2021 की WTC की करें तो पाकिस्तान ने उस साइकिल में कुल 12 मैच खेले थे, जिसमें से सिर्फ 4 मुकाबले ही जीते थे। टीम को 5 मैचों में हार मिली थी, जबकि 3 मुकाबले ड्रॉ रहे थे। उन दो सालों में पाकिस्तान ने तीन टेस्ट सीरीज जीती थीं और टीम WTC Points Table 2019-21 में पांचवें नंबर पर रही थी।

ये भी पढ़ें:कोहली के रणजी मैच को देखने के लिए करनी होगी जेब ढीली? कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?

वहीं, अगर बात पाकिस्तान की टेस्ट टीम के 2021-23 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की करें तो पाकिस्तान ने 14 मुकाबले दो साल में खेले, लेकिन इनमें से सिर्फ 4 मुकाबले ही जीते थे। पिछली डब्ल्यूटीसी साइकिल में पाकिस्तान ने 6 मैच गंवाए थे और 4 मैच ड्रॉ रहे थे। जीत प्रतिशत टीम का 38.10 था और टीम सातवें स्थान पर रही थी।

पाकिस्तान की हालत 2023-25 की डब्ल्यूटीसी साइकिल में और भी ज्यादा खराब हो गई। पाकिस्तान ने 14 मुकाबले पिछले दो साल में खेले। इनमें से 5 मैचों में टीम को जीत मिली, जबकि 9 मैचों में टीम को करारी हारों का सामना करना पड़ा। टीम के लिए एक भी मुकाबला ड्रॉ नहीं हुआ। जीत प्रतिशत टीम का 27.98 का था और टीम सबसे आखिरी पायदान पर थी। इस तरह टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट के इतिहास में गिरता ही चला गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें