Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan all rounder Khushdil Shah says he did not know how he included in pakistan Champions Trophy squad

चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चयन होने से हैरान हैं खुशदिल शाह, पहले ही मैच में किया इम्प्रेस

  • खुशदिल शाह ने गुरुवार को बताया है कि उन्हें नहीं पता कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम में उनका चयन क्यों हुआ, उन्हें इसके बारे में सही जानकारी नहीं है।

Himanshu Singh भाषाThu, 20 Feb 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चयन होने से हैरान हैं खुशदिल शाह, पहले ही मैच में किया इम्प्रेस

पाकिस्तान के ऑलराउंडर खुशदिल शाह साधारण प्रदर्शन के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने पर हैरान हैं और उनका कहना है कि उन्हें खुद नहीं पता कि ऐसा कैसे हुआ। मध्यक्रम के बाएं हाथ के बल्लेबाज खुशदिल ने 49 गेंद में 69 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन से हार गया।

खुशदिल ने नवंबर 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था तब से इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने केवल 50 ओवर के 14 मैच खेले हैं, जबकि उन्होंने अक्टूबर 2023 से कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उन्होंने पाकिस्तान में हाल ही में समाप्त हुई त्रिकोणीय सीरीज के दौरान बल्ले और गेंद से निराशाजनक प्रदर्शन किया, जिसमें न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा ने ODI क्रिकेट में बनाया अद्भुत कीर्तिमान, सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ा

लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में अंतिम एकादश में शामिल थे जिसमें वह अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में शामिल किए जाने पर हैरानी व्यक्त करते हुए खुशदिल ने कहा, ‘‘मुझे खुद नहीं पता था कि मैं टीम में कैसे आ गया क्योंकि मैं पिछले दो साल से चयनकर्ताओं के पंसदीदा खिलाड़ियों की सूची में नहीं था।’’

बाएं हाथ के स्पिनर को फहीम अशरफ की जगह शामिल किए जाने पर चयनकर्ताओं की काफी आलोचना भी हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें