Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़pak vs nz New Zealand batter and fans fear after fighter jets cross karachi stadium in Champions Trophy

डर का माहौल है...स्टेडियम के ऊपर से गुजरे लड़ाकू विमान, कीवी खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी सहमे

  • पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले स्टेडियम के ऊपर से लड़ाकू विमान गुजरे, उसकी आवाज से फैंस और खिलाड़ी डर गए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
डर का माहौल है...स्टेडियम के ऊपर से गुजरे लड़ाकू विमान, कीवी खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी सहमे

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो गया है। करीब 29 साल बाद पाकिस्तान में आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। मार्च 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमलों के बाद से लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की किसी भी शीर्ष टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था। इस दशक की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी शीर्ष टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना शुरू किया। बुधवार को कराची में मुकाबला शुरू होने से पहले पाकिस्तान फाइटर प्लेन स्टेडियम के ऊपर से गुजरे, जिससे काफी जोरदार शोर हुआ और वहां मौजूद फैंस के साथ-साथ कीवी खिलाड़ी झुकते हुए और सहमे नजर आए।

पाकिस्तान ने 2015 में जिम्बाब्वे की मेजबानी की और फाफ डुप्लेसी के नेतृत्व में विश्व एकादश की टीम ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए देश का दौरा किया। पाकिस्तान इस दौरान अपने मुकाबले दुबई और अबू धाबी में खेला।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 6 टीमें पाकिस्तान में हैं, हालांकि भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल पर खेलेगा। भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों और लोकल फैंस के बीच थोड़ा डर का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:पहले ही मैच में पाकिस्तान को हो गया भारी नुकसान, फखर जमां को लगी चोट

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस होने के तुरंत बाद लड़ाकू विमानों की तेज आवाज से स्टेडियम गूंज उठा। विमानों की तेज आवाज से न्यूजीलैंड के बल्लेबाज थोड़ा डर गए और नीच झुककर बैठने की कोशिश करने लगे। वहीं स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी सहम गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें