Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़pak vs nz Fakhar Zaman suffers injury during Pakistan vs New Zealand 1st Match ICC Champions Trophy 2025

पहले ही मैच में पाकिस्तान को हो गया भारी नुकसान, फखर जमां को लगी चोट

  • पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार क्रिकेटर फखर जमां फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए हैं। दूसरी ही गेंद पर वह मैदान के बाहर चले गए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
पहले ही मैच में पाकिस्तान को हो गया भारी नुकसान, फखर जमां को लगी चोट

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला बुधवार को कराची में खेला जा रहा है। सलामी बल्लेबाज फखर जमां मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान फखर को गेंद को रोकने के प्रयास में चोट लगी। उन्होंने तुरंत मैदान से बाहर जाने का फैसला किया और बाउंड्री लाइन के पास बैठे हुए नजर आए।

गत चैंपियन पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियन्स ट्रॉफी के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शाहीन अफरीदी पहले ही ओवर में लय में नजर आए। हालांकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग ने दूसरी गेंद पर ही कवर ड्राइव खेला। फखर ने गेंद को रोकने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। लेकिन इस दौरान वह चोटिल हो गए।

फखर जमां ने गेंद को तो रोक लिया लेकिन वह दर्द में दिखे। उन्होंने इशारों में बाहर जाने के लिए कहा। उनकी जजगह कामरान गुलाम फील्डिंग करने उतरे। ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते समय फीजियो से फखर पीठ के बगल दर्द की शिकायत करते हुए दिखाई दिए। लंबे समय बाद फखर की टीम में वापसी हुई है। सैम आयूब पैर के चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। पाकिस्तान की टीम फखर के जल्द से जल्द से ठीक होने की उम्मीद कर रही होगी।

ये भी पढ़ें:IND vs PAK मुकाबले में कौन सी टीम पर रहता है ज्यादा दबाव, अश्विन ने पर्दा उठाया

पाकिस्तान ने 2017 में इस प्रतियोगिता के पिछले टूर्नामेंट का खिताब जीता था। आठ देशों की यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता पाकिस्तान की मेजबानी में लगभग 30 साल में होने वाला पहला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें