Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs pak R ashwin reveals pakistan cricket team feel more pressure while playing against team india

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले में कौन सी टीम पर रहता है ज्यादा दबाव, अश्विन ने पर्दा उठाया

  • अश्विन ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के दौरान पाक टीम के खिलाड़ी ज्यादा दबाव में खेलते हुए नजर आते हैं। हालांकि उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान अपने दिन पर भारत को भी हरा सकता है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले में कौन सी टीम पर रहता है ज्यादा दबाव, अश्विन ने पर्दा उठाया

भारतीय टीम गुरुवार से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का पहला मुकाबला बांग्लादेश से होगा। इसके बाद भारत का अगला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। 23 फरवरी को छठी बार दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी (2017) में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। हालांकि इस बार भारतीय टीम हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी। वहीं भारत के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने बताया है कि मौजूद भारतीय टीम पाकिस्तान का सामना करते हुए किसी तरह के दबाव में नहीं होती है।

आईसीसी टूर्नामेंट्स (वर्ल्ड कप, टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) में भारत ने 21 मैचों में से 16 मैच जीते हैं। टीम ने सिर्फ चार मैच गंवाए हैं। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''मौजूदा समय, जब भी भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, भारतीय टीम पर पाकिस्तान की तुलना में उतना दबाव नहीं होता है। मौजूदा समय में पाकिस्तान के खिलाफ मैच होने पर भारतीय टीम काफी रिलैक्स रहती है। पाकिस्तानी टीम काफी दबाव में है और यह उनके खिलाड़ियों को देखकर पता चलता है। ऐसा लगता है कि वे काफी दबाव में खेल रहे हैं। थोड़ा दुख होता है लेकिन मुझे लगता है कि इस पाकिस्तान की टीम के पास क्वालिटी है और वे कुछ कर सकते हैं। अगर उनका दिन है, तो वे भारत से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।''

ये भी पढ़ें:शुभमन गिल ने बाबर आजम को सिंहासन से हटाया, वनडे में बने नंबर-1 बल्लेबाज

उन्होंने आगे कहा, ''ये भारतीय टीम चैंपियन बनने वाली टीम है। मुझे टीम में केवल पांच स्पिनरों को लेकर संदेह है। यह वह टीम है, जिसमें चैंपियन बनने की क्षमता है और लगातार दूसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका है। ये मैं जल्दी कह रहा हूं लेकिन मुझे लगता है कि अगर भारत दुबई में दो बार टॉस जीतता है, तो भारत या न्यूजीलैंड का फाइनल लगभग तय है। यह एक शुरुआती फैसला है लेकिन मुझे लगता है कि भारत फाइनल में होगा। मेरी चार क्वालीफाइंग टीमें भारत, न्यूजीलैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका होंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें