Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC ODI Rankings india star batter shubman gill overtake pakistan babar azam to become number one odi batter

शुभमन गिल ने बाबर आजम को सिंहासन से हटाया, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बने नंबर-1 बल्लेबाज

  • शुभमन गिल पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को पछाड़कर ICC वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
शुभमन गिल ने बाबर आजम को सिंहासन से हटाया, चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बने नंबर-1 बल्लेबाज

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईसीसी द्वारा जारी ताजा बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है। बुधवार को शुभमन गिल आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़कर ये उपलब्धि हासिल की। शुभमन गिल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था और शतक भी लगाया था।

चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती दिन ही गिल के नंबर वन बल्लेबाज बनने से भारत को फायदा होगा। टूर्नामेंट में गिल से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। शुभमन गिल वनडे में शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 86.33 के औसत से 259 रन बनाए। भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा था कि हाल ही में उप-कप्तान बनाए जाने से उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिली है।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत के सामने होगा ये सिरदर्द, बांग्लादेश से मैच

पिछले सप्ताह शुभमन गिल को बाबर आजम को रैंकिंग में पीछे छोड़ने के लिए पांच अंक की जरूरत थी। 19 फरवरी को बाबर आजम को 13 पॉइंट का नुकसान हुआ, जबकि शुभमन गिल को 15 पॉइंट मिले। गिल के नाम अब 796 अंक हैं और बाबर के पास 776 पॉइंट मौजूद हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें