Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़pak vs nz Former England captain Michael Vaughan surprise to see empty seats for Champions Trophy first match

29 साल बाद पाकिस्तान में हो रहा आईसीसी टूर्नामेंट, नहीं दिख फैंस का क्रेज; माइकल वॉन ने ले लिए मजे

  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान स्टेडियम में खाली सीटें देख हैरान हैं। उन्होंने पीसीबी से कड़े सवाल पूछे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
29 साल बाद पाकिस्तान में हो रहा आईसीसी टूर्नामेंट, नहीं दिख फैंस का क्रेज; माइकल वॉन ने ले लिए मजे

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो गया है। पाकिस्तान में 29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के साथ-साथ फैंस स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की संख्या देख हैरान रह गए। पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के लिए अपने स्टेडियमों को नए सिरे से तैयार किया है लेकिन इसके बावजूद फैंस स्टेडियम में आकर मैच देखने को तैयार नहीं हुए।

बुधवार को टॉस के समय और दोनों टीमों के राष्ट्रगान के दौरान स्टैंड के खाली हिस्से दिखाई दिए। स्टेडियम में मेजबान टीम का मैच होने के बावजूद दर्शकों की संख्या कम रही। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने एक्स पर दर्शकों की कमी पर हैरानी जताई है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को आश्चर्य है कि क्या पीसीबी बुधवार को होने वाले मैच के बारे में स्थानीय लोगों को बताना भूल गया।

माइकल वॉन ने एक्स पर लिखा, ''पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन देखकर अच्छा लग रहा है। 1996 के बाद पहला बड़ा इवेंट। क्या वे लोकल को बताना भूल गए कि ये हो रहा है.. भीड़ कहां है??

ये भी पढ़ें:डर का माहौल है...स्टेडियम के ऊपर से गुजरे लड़ाकू विमान, खिलाड़ी के साथ फैंस सहमे

मार्च 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमलों के बाद से लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की किसी भी शीर्ष टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था। इस दशक की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी शीर्ष टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना शुरू किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें