Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pahalgam attack broke Wasim Jaffer heart expressed his pain said those who are asking that

पहलगाम अटैक ने तोड़ा वसीम जाफर का दिल, फैंस से ये अपील कर बयां किया दर्द; बोले- जो लोग पूछ रहे हैं कि…

वसीम जाफर ने लिखा कि जो लोग पूछ रहे हैं कि मैंने कोई मीम क्यों नहीं पोस्ट किया है, यह मीम बनाने का समय नहीं है। मैं सभी से संवेदनशील होने का आग्रह करता हूं, 28 परिवार शोक मना रहे हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम अटैक ने तोड़ा वसीम जाफर का दिल, फैंस से ये अपील कर बयां किया दर्द; बोले- जो लोग पूछ रहे हैं कि…

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। क्रिकेट के गलियारों में भी इसका असर देखने को मिला। कई क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए संवेदना दिखाई। हालांकि वसीम जाफर पर इसका ज्यादा असर हुआ है। सोशल मीडिया पर अकसर मीम के जरिए फैंस का मनोरंजन करने वाले वसीम जाफर पिछले कुछ दिनों से एक्टिव दिखाई नहीं दे रहे थे। उनके चाहने वाले लगातार उन्हें मिस कर रहे थे। अब जाफर ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए एक पोस्ट किया है और बताया क्यों वह पहलगाम अटैक के बाद सोशल मीडिया पर मीम शेयर नहीं कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:एक-दो नहीं चार बार, IPL में शमी के नाम अनोखा रिकॉर्ड; पहली गेंद पर ऐसा कारनामा

वसीम जाफर ने एक्स पर लिखा, “जो लोग पूछ रहे हैं कि मैंने कोई मीम क्यों नहीं पोस्ट किया है, यह मीम बनाने का समय नहीं है। मैं सभी से संवेदनशील होने का आग्रह करता हूं, 28 परिवार शोक मना रहे हैं। पहलगाम में जो हुआ वह बर्बर और जघन्य था। क्रिकेट सिर्फ एक खेल है, इंसान की जान उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है।”

पहलगाम अटैक के बाद बीसीसीआई ने भी एक्शन लिया है। रिपोर्ट्स हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को एक पत्र लिखकर एक बड़ा कदम उठाया है, जिसमें उनसे आग्रह किया गया है कि वे आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में न रखें। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई अब भारत-पाकिस्तान के बीच आमना-सामना नहीं चाहता, कम से कम आईसीसी इवेंट के ग्रुप स्टेज में तो नहीं।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 की ऑरेंज कैप भले ही सुदर्शन के पास, मगर इस मामले में नंबर-1 हैं कोहली

बात दें, मेंस क्रिकेट में अगला आईसीसी टूर्नामेंट 2025 में है। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है। जाहिर है इस टूर्नामेंट के लिए भी पाकिस्तान भारत नहीं आएगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें