Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Mohammed Shami Special Feat in CSK vs SRH Wicket on very first ball four times in IPL

एक-दो नहीं चार बार, IPL में मोहम्मद शमी के नाम अनोखा रिकॉर्ड; पहली गेंद पर ऐसा कारनामा

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का समय अच्छा नहीं चल रहा है। लेकिन एसआरएच के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शुक्रवार को चेन्नई के खिलाफ कुछ खास किया।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
एक-दो नहीं चार बार, IPL में मोहम्मद शमी के नाम अनोखा रिकॉर्ड; पहली गेंद पर ऐसा कारनामा

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद का समय अच्छा नहीं चल रहा है। लेकिन एसआरएच के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शुक्रवार को चेन्नई के खिलाफ कुछ खास किया। उन्होंने सीएसके के ओपनर शेख राशिद को पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले चलता कर दिया। खास बात यह है कि शमी ने ऐसा पहली बार नहीं किया है। इस तरह वह आईपीएल के चार सीजन में ऐसा कारनामा कर चुके हैं। मोहम्मद शमी के शिकारों में दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं। आइए देखते हैं शमी ने कितनी बार ओपनर्स को पहली ही गेंद पर अपना शिकार बनाया है...

खास है रिकॉर्ड
साल 2014 में शमी ने जैक्स कैलिस को अपना शिकार बनाया था। आईपीएल का यह सीजन 2014 में खेला गया था और कैलिस केकेआर की तरफ से ओपनिंग करने आए थे। उनका कैच पकड़ा था रॉस टेलर ने। इसके बाद साल 2022 में शमी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और ओपनर केएल राहुल को आउट किया। राहुल का कैच मैथ्यू वेड ने पकड़ा था। साल 2023 में मोहम्मद शमी ने फिल साल्ट को पहली ही गेंद पर आउट किया, जिनका कैच पकड़ा था डेविड मिलर ने। अब इस साल मोहम्मद शमी की पहली गेंद के शिकार में शेख राशिद का नाम जुड़ गया है।

ये भी पढ़ें:उन्हें अपनी टीम से जोड़ना…साई किशोर के मुरीद हुए SRH के कोच; तारीफ में क्या कहा
ये भी पढ़ें:LIVE: कुछ देर में कोलकाता बनाम पंजाब मैच का टॉस, आज किसे नसीब होगा विनिंग ट्रैक?

मलिंगा, बोल्ट भी छूटे हैं पीछे
मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड बेहद खास है। इस मामले में उन्होंने लसिथ मलिंगा, ट्रेंट बोल्ट और डिर्क ननीस जैसे गेंदबाजों को भी पीछे छोड़ रखा है। इन तीनों गेंदबाजों ने दो-दो बार पहली ही गेंद पर बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। एक बार पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें मार्लोन सैमुअल्स, केविन पीटरसन, दीपक चाहर, लियम लिविंगस्टोन, इरफान पठान, लक्ष्मीपति बालाजी, जोफ्रा आर्चर, जगदीश सुचित, जयदेव उनादकट, ईशांत शर्मा, चामिंडा वास, ब्रेट ली, अल्फोंसो थॉमस, अशोक डिंडा, सोहेल तनवीर, पैट कमिंस, प्रवीण कुमार और तुषार देशपांडे के नाम शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें