Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025daniel vettori on Sai Kishore looked very closely in the IPL 2025 auction says SRH coach

उन्हें अपनी टीम से जोड़ना...आर साई किशोर के मुरीद हुए SRH के कोच; तारीफ में क्या बोल गए डेनियल विटोरी

सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने गुजरात टाइटंस के आर साई किशोर की जमकर तारीफ की है। विटोरी ने कहाकि आईपीएल नीलामी के दौरान उनकी फ्रेंचाइजी बाएं हाथ के इस स्पिनर को अपनी टीम में लेना चाहती थी।

भाषा चेन्नईSat, 26 April 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on
उन्हें अपनी टीम से जोड़ना...आर साई किशोर के मुरीद हुए SRH के कोच; तारीफ में क्या बोल गए डेनियल विटोरी

सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने गुजरात टाइटंस के आर साई किशोर की जमकर तारीफ की है। विटोरी ने कहाकि आईपीएल नीलामी के दौरान उनकी फ्रेंचाइजी बाएं हाथ के इस स्पिनर को अपनी टीम में लेना चाहती थी। न्यूजीलैंड के इस पूर्व स्पिनर ने कहा कि किशोर के पास सीमित ओवरों की क्रिकेट में सफल गेंदबाज बनने के सभी गुण हैं। गौरतलब है कि आर साई किशोर गुजरात की तरफ से गेंदबाजी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सीजन टॉप विकेट टेकर्स की लिस्ट में आर साई किशोर पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने आठ मैचों में 12 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 30 रन देकर तीन विकेट है।

हम अपनी टीम से जोड़ना चाहते थे
सनराइजर्स की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद विटोरी पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान विटोरी से पूछा गया कि वह बाएं हाथ के किस स्पिनर से प्रभावित हैं? इसके जवाब में विटोरी ने कहाकि मैं साई किशोर का नाम लूंगा। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। एक ऐसा खिलाड़ी था जिस पर नीलामी में हमारी नजर थी और हम उन्हें अपनी टीम से जोड़ना चाहते थे। उनमें सीमित ओवरों का सफल गेंदबाज बनने के सभी गुण हैं।

ये भी पढ़ें:शिवम दुबे से लेकर सैम करन तक, SRH के खिलाफ CSK की हार के यह हैं पांच जिम्मेदार
ये भी पढ़ें:LIVE: KKR और पंजाब में किसे नसीब होगा विनिंग ट्रैक? रहाणे ब्रिगेड की बदले पर नजर

अच्छे विकेटों पर भी कामयाब
विटोरी ने आगे कहाकि वह एक निडर गेंदबाज हैं। उनके पास गेंद को टर्न करने, विकेट के ऊपर और आसपास अपनी गति बदलने की क्षमता है। मुझे लगता है कि वह अन्य स्पिनरों के लिए मानदंड स्थापित करता है कि आप वास्तव में कैसे प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं। उन्होंने बल्लेबाजी के लिए अच्छे विकेटों पर भी ऐसा किया है। विटोरी ने कहाकि मुझे पता है कि वह हैदराबाद आए थे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। मुझे लगता है कि वह अविश्वसनीय रूप से प्रभावशाली रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें