Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़NZ vs PAK Khushdil Shah Bat Mar Deta Galiyan Bardasht Nahi Basit Ali Makes Big Claim on fight with spectators

खुशदिल शाह बैट मार देता, ये चीज नहीं हुई बर्दाश्त …दर्शकों से पंगे पर पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा दावा

  • न्यूजीलैंड में पाकिस्तानी क्रिकेटर खुशदिल शाह का दर्शकों से पंगा हो गया था। वह दर्शकों को मारने दौड़ पड़े थे। बासित अली ने अब इस विवाद पर बड़ा दावा किया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
खुशदिल शाह बैट मार देता, ये चीज नहीं हुई बर्दाश्त …दर्शकों से पंगे पर पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा दावा

पाकिस्तान का शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ हो गया। पाकिस्तान को तीसरे और आखिरी मैच में 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के निराशानजक प्रदर्शन के साथ-साथ खुशदिल शाह के पंगे की भी खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, खुशदिल आखिरी वनडे के दौरान अफगानिस्तानी मूल के दर्शकों से उलझते हुए नजर आए। वह दर्शकों को मारने तक दौड़ पड़े थे। सुरक्षाकर्मियों के दखल के बाद मामला शांत हुआ। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अब इस विवाद पर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि दर्शकों ने गालियां दी थीं, जिसके बाद खुशदिल का खून खौल उठा। बता दें कि 30 वर्षीय पाकिस्तानी ऑलराउंडर खुशहिल ने न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में एक भी मैच नहीं खेला।

‘खुशदिल शाह बैट मार देता’

बासित ने रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''खुशदिल वाले मामले पर जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से बताऊं तो दो पठान आपस में लड़े। वे प्लेयर्स को गालियां दे रहे थे और सब चुपचाप बैठे हुए थे। खुशदिल मैच नहीं खेला तो उसको गुस्सा था। वह गुस्से वाला बंदा है। जब पठानी में पाकिस्तान को गालियां दीं तो उसने भी जवाब दिया। अमूमन फैंस ऐसा करते हैं और बतौर क्रिकेटर बर्दाश्त नहीं होता। अच्छा हुआ कि बीच-बचाव हो गया वरना खुशदिल ऐसा बंदा है कि बैट मार देता। उसे करियर की परवाह नहीं। सीधी सी बात है कि जब अपने मुल्क की बात आएगी तो कोई चुप नहीं रहेगा। चाहे न्यूजीलेंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड हो। प्लेयर की परफॉर्मेंस पर बात करें। मुल्क पर बात नहीं आनी चाहिए।''

ये भी पढ़ें:ODI में 11वें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 प्लेयर, नसीम ने किया कमाल

PCB ने बयान में कही ये बात

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने माउंट मोनगानुई में तीसरे वनडे के दौरान अफगानिस्तान के दर्शकों के एक समूह द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर की गई अनुचित टिप्पणी की कड़ी निंदा की। पाकिस्तानी टीम की शिकायत के बाद अफगानिस्तानी मूल के दो दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया गया था। पीसीबी ने एक बयान में कहा, ''जब पाकिस्तान विरोधी नारे लगे तो क्रिकेटर खुशदिल शाह ने हस्तक्षेप किया और दर्शकों से ऐसा नहीं करने का आग्रह किया। जवाब में अफगानिस्तान के दर्शकों ने पश्तो में अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया जिससे स्थिति बिगड़ गई।'' पहले भी पाकिस्तानी और अफगानिस्तान के दर्शकों के बीच अलग-अलग मैदानों पर झड़प की घटनाएं हो चुकी हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें