तेज गेंदबाज नसीम शाह ने न्यूजीलैंड वर्सेस पाकिस्तान दूसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 11वें नंबर पर उतरने के बाद 44 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं। पाकिस्तान को हैमिल्टन में 84 रनों से शिकस्त मिली लेकिन नसीम ने इतिहास रच दिया। वह 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने इस नंबर पर आकर दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली। नसीम ने शोएब अख्तर का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज पेसर शोएब अख्तर लिस्ट में तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। अख्तर ने 2003 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 11वें नंबर पर बैटिंग करते हुए 16 गेंदों में 43 रन बनाए थे। उन्होंने केपटाउन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। पाकिस्तान ने 112 रनों से हार झेली थी।
वनडे क्रिकेट में 11वें नंबर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड मोहम्मद आमिर के नाम दर्ज है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आमिर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 28 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने नॉटिंघम में पांच चौके और चार छक्के जमाए। इंग्लैंड ने 169 रनों से जीत दर्ज की थी।
फेहरिस्त में चौथे पायदान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ पेसर मखाया एंटिनी हैं। एंटिनी ने 2004 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 35 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली थी, जिसमें तीन चौके और दो छक्के हैं। न्यूजीलैंड नेपियर के मैदान पर साउथ अफ्रीका को 5 विकेट से धूल चटाई थी।
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जोएल गार्नर पांचवें स्थान पर हैं। गार्नर ने 1983 वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 37 रन जुटाए थे। उन्होंने मैनचेस्टर में 29 गेंदों का सामना करने के बाद एक छक्का लगाया। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 34 रनों से मात दी थी।