Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Morne Morkel returns home due to personal emergency ahead Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मोर्ने मोर्केल ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, इस वजह से लौटे अपने देश

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने टीम का साथ छोड़ दिया है। पर्सनल इमरजेंसी के कारण वह दुबई से साउथ अफ्रीका लौट रहे हैं। वे टीम से कब जुड़ेंगे? इस पर कोई जानकारी नहीं है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मोर्ने मोर्केल ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ, इस वजह से लौटे अपने देश

टीम इंडिया इस समय दुबई में है और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी कर रही है। इस बीच बड़ी खबर टीम से जुड़ी ये आई है कि टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के दुबई से रवाना होने की संभावना है। अगर उन्होंने अभी तक दुबई को नहीं छोड़ा है तो वे जल्द ऐसा करने वाले हैं। मोर्ने मोर्केल के स्वदेश लौटने के पीछे की वजह पर्सनल इमरजेंसी है। मोर्केल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के साथ 15 फरवरी को दुबई पहुंचे थे। वे वनडे सीरीज के दौरान भारत में ही थे। यहां तक कि 16 फरवरी को आईसीसी एकेडमी में टीम के दोपहर के अभ्यास सत्र में भी शामिल हुए। हालांकि, अब वे साउथ अफ्रीका लौट रहे हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की माने तो मोर्केल सोमवार (17 फरवरी) को टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुए। पूरा दल मौजूद था, लेकिन मोर्केल अंडर लाइट्स हुए टीम इंडिया के पहले नेट सेशन से नदारद थे। इस समय यह भी स्पष्ट नहीं है कि वह टीम के साथ वापस कब जुड़ेंगे या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे भी या नहीं। भारतीय क्रिकेट टीम को अब एक दिन का ब्रेक मिला है। 18 फरवरी को कोई भी नेट सेशन नहीं है, लेकिन 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले 19 फरवरी को खिलाड़ी फिर से प्रैक्टिस करते नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:मंधाना के तूफान में उड़ी DC, WPL पॉइंट्स टेबल में RCB के सिर नंबर-1 का ताज

सोमवार को अभ्यास सत्र के दौरान, भारतीय खेमे की सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह रही कि ऋषभ पंत अपने बाएं घुटने पर कोई पट्टी बांधे बिना पहुंचे। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज को रविवार को एक अजीबोगरीब घटना के दौरान चोट लग गई थी। पंत लंगड़ाते हुए नेट सेशन से रविवार को बाहर चले गए थे। एक दिन बाद पंत आराम से टीम बस से उतरे और प्रशंसकों से बातचीत की, ऑटोग्राफ दिए। हालांकि, वह फील्डिंग अभ्यास के दौरान सतर्क रहे, ऊंचे कैच से बचते रहे और साइडलाइन पर शैडो बैटिंग का विकल्प चुना।

अगला लेखऐप पर पढ़ें