Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Shami might break Mitchell Starc world record of fastest 200 ODI wickets

मोहम्मद शमी तोड़ सकते हैं मिचेल स्टार्क का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, लेकिन पहले ही मैच में खोलना होगा 'पंजा'

  • मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मैच में उनको पंजा खोलना होगा यानी कम से कम पांच विकेट उनको वनडे मैच में चटकाने होंगे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
मोहम्मद शमी तोड़ सकते हैं मिचेल स्टार्क का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, लेकिन पहले ही मैच में खोलना होगा 'पंजा'

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज गुरुवार 6 फरवरी से शुरू हो रही है। इस मुकाबले में मोहम्मद शमी का खेलना तय है, क्योंकि वे लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं और वनडे टीम के एक अहम खिलाड़ी हैं। नागपुर में ये मुकाबला खेला जाएगा और इस मैच में मोहम्मद शमी के निशाने पर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी होगा। ये मुश्किल काम है, लेकिन शमी ऐसा कर सकते हैं।

दरअसल, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 200 विकेट चटकाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिचेल स्टार्क के नाम है। मिचेल स्टार्क ने 102 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी। हालांकि, मोहम्मद शमी इतने ही मैचों में, लेकिन उनसे एक पारी कम में 200 वनडे विकेटों तक पहुंच सकते हैं। मोहम्मद शमी को 5 विकेट नागपुर में चटकाने होंगे। इसके बाद वे वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे।

ये भी पढ़ें:करुणारत्ने ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, 'शतक' पूरा करने के बाद लेंगे विदाई

अगर मोहम्मद शमी नागपुर वनडे मैच में पंजा खोलने में सफल हो जाते हैं तो वे 101 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 200 विकेट निकालने वाले दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे। अगर वे अगले दो मैचों में भी पांच विकेट ले लेते हैं तो फिर मैचों के हिसाब से तो मिचेल स्टार्क से पिछड़ जाएंगे, लेकिन पारियों के हिसाब से मिचेल स्टार्क की बराबरी कर लेंगे। मोहम्मद शमी ने आखिरी वनडे मैच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला था।

मोहम्मद शमी ने अभी तक खेले 101 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 195 विकेट निकाले हैं। 5 बार वे फाइव विकेट हॉल प्राप्त कर चुके हैं। अब नागपुर में वे छठा फाइव विकेट हॉल हासिल करेंगे तो विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। वैसे भी वे भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट निकालने वाले गेंदबाज हैं। उनके बाद नाम जसप्रीत बुमराह का आता है। अगर वे 200 विकेट पूरे करेंगे तो निश्चित तौर पर भारत के भी सबसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें