Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Dimuth Karunaratne set to retire after second Test vs Australia at Galle

दिमुथ करुणारत्ने ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान, 'शतक' पूरा करने के बाद लेंगे विदाई

  • श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदाई मैच खेलने वाले हैं। ये मैच 6 फरवरी से खेला जाएगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on
दिमुथ करुणारत्ने ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान, 'शतक' पूरा करने के बाद लेंगे विदाई

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। हालांकि, उनका ये रिटायरमेंट तत्काल प्रभाव से लागू नहीं होगा। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल में 6 फरवरी से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। यह श्रीलंका के पूर्व कप्तान का 100वां टेस्ट मैच भी होगा। इस तरह वे खास शतक पूरा करने के बाद रिटायर हो जाएंगे। इसके बाद वे टेस्ट ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे।

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो 36 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल ही में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते हुए खराब फॉर्म के बाद खेल से दूर रहने का फैसला किया है। करुणारत्ने ने अपने पिछले सात टेस्ट मैचों में केवल 182 रन बनाए हैं, जिसमें सितंबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र अर्धशतक शामिल है। वे घरेलू परिस्थितियों में भी संघर्ष करते नजर आए हैं। ऐसे में उन्होंने युवाओं को मौका देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें:सूर्या और शिवम खेलेंगे रणजी ट्रॉफी का क्वॉर्टर फाइनल, मुंबई की टीम में मिली जगह

दिमुथ करुणारत्ने ने साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जहां उन्होंने करियर के पहले मैच में शून्य और नाबाद 60 रन बनाए थे। उस मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से जीत मिली थी। करुणारत्ने ने अब तक खेले 99 टेस्ट मैचों में 16 टेस्ट शतकों के साथ कुल 7,172 रन बनाए हैं। 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था। उनका टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर 244 है।

टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के लिए एक दिग्गज होने के बावजूद, उन्होंने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र वनडे शतक भी जड़ा है। श्रीलंका के लिए उन्होंने 50 वनडे और 34 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं, लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में वे उतने उम्दा खिलाड़ी नजर नहीं आए। वे श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे पायदान पर रहेंगे। उनसे आगे कुमार संगाकारा (12400), महेला जयवर्धने (11814) और एंजलो मैथ्यूज (8090) हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें