Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav and Shivam Dube named in Mumbai squad for Ranji Trophy quarterfinal vs Haryana

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे खेलेंगे रणजी ट्रॉफी का क्वॉर्टर फाइनल, मुंबई की टीम में मिली जगह

  • सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे रणजी ट्रॉफी का क्वॉर्टर फाइनल खेलते हुए नजर आएंगे। उनको मुंबई की टीम में जगह मिल गई है। अभी तक वे टी20 सीरीज खेल रहे थे, लेकिन फिर से घरेलू क्रिकेट में लौटने वाले हैं।

Vikash Gaur पीटीआई, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 12:20 PM
share Share
Follow Us on
सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे खेलेंगे रणजी ट्रॉफी का क्वॉर्टर फाइनल, मुंबई की टीम में मिली जगह

भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आए थे, लेकिन अब जल्द वे रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे। सूर्या और शिवम को हरियाणा के खिलाफ आठ फरवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी क्वॉर्टर फाइनल मैच के लिए मुंबई की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे दोनों ही इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई पांच मैच की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। इन दोनों ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में 42 बार के चैंपियन मुंबई की तरफ से एक-एक मैच खेला है। मुंबई ने मेघालय को पारी और 456 रन से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, जम्मू कश्मीर एलीट ग्रुप ए से नॉकआउट चरण में जगह बनाने वाली दूसरी टीम थी।

ये भी पढ़ें:संजीव गोयनका ने खरीद ली इंग्लैंड की ये टीम, IPL टीम को बिडिंग रेस में हराया

सूर्यकुमार पिछले साल अक्टूबर में मुंबई की तरफ से महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में खेले थे, जबकि शिवम दुबे जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेले गए उस मैच का हिस्सा थे, जिसमें भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा तथा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी शामिल थे। मुंबई की टीम यह मैच हार गई थी। ऐसे में टीम के नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा था, लेकिन मेघालय के खिलाफ मिली जीत टीम के काम आई और टीम को क्वॉर्टर फाइनल का टिकट मिला।

मुंबई की टीम हरियाणा के खिलाफ अपना क्वॉर्टर फाइनल मैच रोहतक के लाहली स्थित चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। हरियाणा की टीम ग्रुप सी में शीर्ष पर रही थी। मुंबई ने हर्ष तन्ना के रूप में अपनी टीम में एक नया चेहरा भी शामिल किया है। हर्ष ने अभी तक चार लिस्ट ए मैच खेले हैं।

मुंबई की टीम इस प्रकार है

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान , मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर और हर्ष तन्ना।

अगला लेखऐप पर पढ़ें