Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KL Rahul may adopt attacking approach in ICC Champions Trophy 2025 for Team India he practiced for Range Hitting

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दिख सकता है केएल राहुल का अलग रूप, खास अंदाज में की है तैयारी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल का अलग रूप दिख सकता है। वे धीमी बल्लेबाजी के लिए ट्रोल होते रहे हैं, लेकिन अब वे तेज गति से रन बनाने की मानसिकता के साथ मैदान पर उतर सकते हैं और टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

भाषा दुबईTue, 18 Feb 2025 08:58 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दिख सकता है केएल राहुल का अलग रूप, खास अंदाज में की है तैयारी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल एक अलग अंदाज में नजर आ सकते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में फेल रहने के बाद तीसरे मैच में उन्होंने रन बनाए थे। पहले दो मैचों में वे धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन आखिरी मैच में उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट लगाए। यही अंदाज और फिनिशर की भूमिका वे चैंपियंस ट्रॉफी में अपना सकते हैं। इसी की तैयारी भी विकेटकीपर बल्लेबाज ने शुरू कर दी है।

बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच से पहले सोमवार को भारतीय टीम के दूसरे अभ्यास सत्र में केएल राहुल ने अपने बड़े शॉट लगाने के कौशल पर काम किया। तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले केएल राहुल ने नेट्स में आक्रामक शॉट खेलने पर ध्यान केंद्रित किया। ऋषभ पंत एकादश में जगह बनाने के लिए जोर लगा रहे हैं और ऐसे में 32 वर्षीय राहुल अधिक एक्टिव और पावर हिटिंग वाली मानसिकता को अपनाते हुए दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें:मंधाना का ये स्टाइलिश सिक्स वायरल, मिड ऑफ के ऊपर से जड़ा झन्नाटेदार शॉट

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 29 गेंद पर 40 रन की तेज पारी खेलने वाले राहुल को नेट्स में लगभग हर गेंद पर छक्के लगाने का अभ्यास करते हुए देखा गया। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में खेली गई धीमी पारी के लिए उन्हें ट्रोल किया जाता है। ऐसे में वे इससे बचने के लिए और पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए केएल राहुल कड़ी मेहनत कर रहे हैं, क्योंकि उनकी भूमिका अंतिम ओवरों में महत्वपूर्ण होगी, जहां उन्हें शुरू से ही पारी को गति देने की जरूरत पड़ सकती है। इसी वजह से उन्होंने ‘रेंज हिटिंग’ का अभ्यास शुरू कर दिया है। करते हुए देखा जा सकता था।

हालिया सीरीज में आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर ने भी अपने आक्रामक खेल पर काम किया। इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय वनडे सीरीज में 87, 60 और 112 रन बनाकर सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने शानदार ड्राइव और पुल सहित कई शानदार स्ट्रोक आईसीसी एकेडमी के नेट्स में लगाए। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 119 रन की शानदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी करने वाले भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी लय में दिखे। उन्होंने लेट कट और टच शॉट का अभ्यास किया।

ये भी पढ़ें:बुमराह नहीं हैं तो…ये पेसर लगाएगा भारत का बेड़ा पार; पूर्व क्रिकेटर का दावा

भारतीय बल्लेबाजी के मुख्य आधार विराट कोहली ने भी अपने कौशल को निखारने में समय बिताया। वह गेंद को बल्ले के बीच से और देर से खेलने की कोशिश करते हुए आत्मविश्वास से भरे दिखे। हालांकि, रविवार को ट्रेनिंग के दौरान हार्दिक पांड्या के शॉट पर घुटने पर चोट लगने के बाद ऋषभ पंत संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। उन्हें थोड़ा लंगड़ाते हुए देखा गया। उन्होंने विकेटकीपिंग और क्षेत्ररक्षण अभ्यास नहीं किया और जब वह बल्लेबाजी करने आए तो लय में भी नहीं दिखे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें