Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़smriti mandhana hits stylish six over mid off during rcb vs dc wpl 2025 match

स्मृति मंधाना का ये स्टाइलिश सिक्स नहीं देखा तो क्या देखा, घुटना मोड़कर मिड ऑफ के ऊपर से जड़ा झन्नाटेदार शॉट

  • वुमेंस प्रीमियर लीग में आरसीबी की ओपनर स्मृति मंधाना ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक स्टाइलिश सिक्स जड़ा, जिसे जिसनने भी देखा, वह देखता ही रह गया। स्मृति मंधाना ने घुटना मोड़कर मिड ऑफ के ऊपर से छक्का जड़ा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 07:59 AM
share Share
Follow Us on
स्मृति मंधाना का ये स्टाइलिश सिक्स नहीं देखा तो क्या देखा, घुटना मोड़कर मिड ऑफ के ऊपर से जड़ा झन्नाटेदार शॉट

वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल की मौजूदा चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक चैंपियन टीम की तरह डब्ल्यूपीएल 2025 में खेल रही है। वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में जारी WPL 2025 के शुरुआती मैचों में आरसीबी का दबदबा देखने को मिल रहा है। टीम अपने पहले दो मैच जीत चुकी है। इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना अपने तूफानी तेवर दिखा रही हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई। इसी दौरान एक स्टाइलिश सिक्स भी उन्होंने जड़ा, जिसे जिसने भी देखा वह देखता रहा।

स्मृति मंधाना ने तूफानी अर्धशतक आरसीबी के लिए जड़ा और डेनिएल व्याट-हॉज के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। RCB ने टॉस जीतकर DC को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। DC की टीम 19.3 ओवर में 141 रन पर सिमट गई और आरसीबी ने 142 रनों के लक्ष्य को 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी मैच में 5वें ओवर में स्मृति मंधाना ने एक झन्नाटेदार सिक्स अरुंधति रेड्डी की गेंद पर जड़ा। इस छक्के की चर्चा हर कोई कर रहा है, क्योंकि ये वाकई में मिड ऑफ के ऊपर से स्टाइलिश शॉट है, जो खूबसूरत है। आप भी देखिए।

बाएं हाथ की ओपनर स्मृति मंधाना ने इस मैच में 47 गेंदों में 81 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उनके 5वें ओवर में लगाए गए छक्के की हो रही है। उन्होंने मिड ऑफ की ऊपर से यह छक्का लगाया। ऑफ स्टंर की बाहर की गेंद को उन्होंने अपने बाएं घुटने को मोड़ते हुए मिड ऑफ के ऊपर से उड़ा दिया। इस मैच के दौरान वुमेंस प्रीमियर लीग में स्मृति मंधाना ने 500 रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाली ओवरऑल छठी बल्लेबाज बन गई हैं। भारत के लिए वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाली दूसरी क्रिकेटर हैं। उनसे पहले शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर ने 500 रन WPL में बनाए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें