Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KKR vs RCB IPL 2025 1st Match both the teams will clash in the opening Game after 17 years

17 साल बाद IPL में दिखेगा ये नजारा, भिड़ेंगी वो दो टीमें जिन्होंने रखी थी टूर्नामेंट की नींव

  • 2008 के बाद यह पहला मौका है जब ओपनिंग मुकाबले में केकेआर और आरसीबी की भिड़ंत हुई थी। फैंस के जहन में पुरानी यादें इस वजह से भी ताजा हुई क्योंकि इसी मैच ने आईपीएल की नींव भी रखी थी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 Feb 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
17 साल बाद IPL में दिखेगा ये नजारा, भिड़ेंगी वो दो टीमें जिन्होंने रखी थी टूर्नामेंट की नींव

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने रविवार, 16 फरवरी को आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई के इस ऐलान के साथ फैंस के दिलों में 17 साल पुरानी यादें ताजा होई। दरअसल, टूर्नामेंट का पहला मैच गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को खेला जाना है। 2008 के बाद यह पहला मौका है जब ओपनिंग मुकाबले में केकेआर और आरसीबी की भिड़ंत हुई थी। फैंस के जहन में पुरानी यादें इस वजह से भी ताजा हुई क्योंकि इसी मैच ने आईपीएल की नींव भी रखी थी।

ये भी पढ़ें:पंत की चोट ने बढ़ाई टेंशन, दुबई पहुंचते ही हुए चोटिल, 20 Feb को भारत का पहला मैच

आईपीएल 2008 में केकेआर के कप्तान सौरव गांगुली थे तो आरसीबी की अगुवाई राहुल द्रविड़ कर रहे थे। किसी को नहीं पता था कि यह टूर्नामेंट कितना सफल होगा, मगर ब्रैंडन मैकुलम ने 158 रनों की पारी खेल पूरी दुनिया की ध्यान इस लीग की ओर खींचा। फिर क्या आईपीएल ने साल दर साल तरक्की की और क्रिकेट की दुनिया में टी20 लीग्स को अलग पहचान मिली। आज के समय में अधिकतर देशों के क्रिकेटर राष्ट्रीय टीम से ज्यादा टी20 लीग्स में खेलना पसंद करते हैं।

आईपीएल का पहला मैच

2025 - 𝗞𝗞𝗥 𝘃𝘀 𝗥𝗖𝗕 *

2024 - CSK बनाम RCB

2023 - GT बनाम CSK

2022 - CSK बनाम KKR

2021 - MI बनाम RCB

2020 - MI बनाम CSK

2019 - CSK बनाम RCB

2018 - CSK बनाम MI

2017 - SRH बनाम RCB

2016 - MI बनाम RPS

2015 - MI बनाम KKR

2014 - KKR बनाम MI

2013 - DD बनाम KKR

2012 - CSK बनाम MI

2011 - CSK बनाम KKR

2010 - KKR बनाम DEC

2009 - CSK बनाम MI

2008 - RCB बनाम KKR

खैर, आईपीएल 2025 के शेड्यूल की बात करें तो इस सीजन के 74 मैच 13 स्थानों पर खेले जाएंगे और इसमें 12 डबल-हेडर शामिल होंगे। दोपहर के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 03.30 बजे शुरू होंगे, जबकि शाम के खेल भारतीय समयानुसार शाम 07.30 बजे से शुरू होंगे।

ये भी पढ़ें:मुंबई इंडियंस के शेड्यूल का हुआ ऐलान, सिर्फ एक बार होगी रोहित-कोहली की भिड़ंत

22 मार्च से टूर्नामेंट का आगाज कोलकाता में होगा, वहीं 23 मार्च को पहला डबल हेडर खेला जाएगा। दिन के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) भिड़ेगी। इसके बाद शाम को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।

लीग चरण के बाद पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबले हैदराबाद में होगा, वहीं कोलकाता को दूसरे क्वालीफायर और 25 मई को होने वाले फाइनल की मेजबानी मिली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें