Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KCA made a big claim about S Sreesanth association says he is not acquitted of match fixing charges Sanju Samson Case

केसीए का एस श्रीसंत को लेकर बड़ा दावा, कहा- वह मैच फिक्सिंग के आरोपों से बरी नहीं हुए हैं

  • केरल क्रिकेट संघ यानी केसीए ने एस श्रीसंत को लेकर एक बड़ा दावा किया है और कहा है कि वह मैच फिक्सिंग के आरोपों से बरी नहीं हुए हैं। माना जा रहा है कि उन्होंने संजू सैमसन का समर्थन करते हुए राज्य क्रिकेट संघ की आलोचना की थी।

Vikash Gaur भाषा, तिरुवनंतपुरमFri, 7 Feb 2025 09:58 PM
share Share
Follow Us on
केसीए का एस श्रीसंत को लेकर बड़ा दावा, कहा- वह मैच फिक्सिंग के आरोपों से बरी नहीं हुए हैं

भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन का समर्थन पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत ने किया। दोनों केरल से आते हैं। हालांकि, सैमसन पर जिस तरह का कमेंट श्रीसंत ने किया है, उससे केरल क्रिकेट संघ (केसीए) नाखुश है। ऐसे में केसीए ने इस पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पर राज्य की क्रिकेट संचालन संस्था के खिलाफ गलत और अपमानजनक बयान देने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, केरल क्रिकेट संघ ने मैच फिक्सिंग वाले जख्मों पर भी नमक छिड़का है और कहा है कि वे मैच फिक्सिंग में अभी बरी नहीं हुए हैं।

केसीए ने हाल ही में एक मलयालम टीवी चैनल पर पैनल चर्चा के दौरान राज्य क्रिकेट निकाय और सैमसन से जुड़े मामले टिप्पणी की थी। जिसके बाद भारतीय टीम के साथ दो बार विश्व कप जीतने वाले श्रीसंत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। केसीए ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि श्रीसंत को जारी कारण बताओ नोटिस का सैमसन मामले से कुछ लेना देना नहीं है। उन्हें यह नोटिस इस संघ के खिलाफ भ्रामक और अपमानजनक टिप्पणियों के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें:जीतो बाजी खेल के…चैंपियंस ट्रॉफी का ऑफिशियल सॉन्ग ICC ने किया रिलीज

श्रीसंत ने टीवी चर्चा के दौरान कथित तौर पर सैमसन को अपना समर्थन देने का वादा किया। उन्होंने सैमसन को राज्य की टीम में नहीं चुने जाने को लेकर केसीए को कटघरे में खड़ा करते हुए उनकी और केरल के अन्य खिलाड़ियों की रक्षा करने की कसम खाई। श्रीसंत ने यह टिप्पणी उस समय की जब राज्य क्रिकेट बोर्ड भारतीय टी20 टीम के विकेटकीपर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम से बाहर करने पर आलोचना का सामना कर रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इससे भारत की चैंपियंस ट्रॉफी टीम के लिए चुने जाने की उनकी संभावना प्रभावित हुई है।

केसीए ने यह भी कहा कि पूर्व तेज गेंदबाज को अभी तक मैच फिक्सिंग मामले से बरी नहीं किया गया है। केसीए ने कहा कि श्रीसंत केरल क्रिकेट लीग फ्रेंचाइजी के सह-मालिक है और केसीए के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी इससे जुड़े अनुबंध का उल्लंघन है। बयान में कहा गया, ‘‘केरल क्रिकेट संघ हमेशा अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहा है।’’ राज्य क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि हमने मैच फिक्सिंग के आरोपों का सामना करने वाले श्रीसंत को पूरा समर्थन दिया था। बयान के मुताबिक, ‘‘श्रीसंत की तरह किसी को केरल के खिलाड़ियों को बचाने की जरूरत नहीं है।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें