Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jeeto Baazi Khel Ke official song of the ICC ChampionsTrophy 2025 is out featuring Atif Aslam

जीतो बाजी खेल के…चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ऑफिशियल सॉन्ग ICC ने किया रिलीज

आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ऑफिशियल सॉन्ग को रिलीज कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल सॉन्ग का नाम है जीतो बाजी खेल के। इस गाने को फेमस सिंगर आतिफ असलम ने गाया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Feb 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
जीतो बाजी खेल के…चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ऑफिशियल सॉन्ग ICC ने किया रिलीज

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ऑफिशियल सॉन्ग को रिलीज कर दिया है। पाकिस्तान और यूएई में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल सॉन्ग का नाम है जीतो बाजी खेल के। इस गाने को पाकिस्तान के फेमस सिंगर आतिफ असलम ने गाया है।

आईसीसी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल सॉन्ग के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "इंतजार खत्म हुआ! चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल सॉन्ग, जीतो बाजी खेल के, को गाएं, जिसमें सुरों के उस्ताद आतिफ असलम भी शामिल हैं।"

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान में टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी भी आयोजित हो सकती है। टूर्नामेंट के कुछ मैच यूएई में भी खेले जाने हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। ऐसे में इस टूर्नामेंट को पाकिस्तान को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित कराने का फैसला करना पड़ा है। टीम इंडिया अपने तीन लीग मैच दुबई में खेलेगी। इसके अलावा अगर सेमीफाइनल में पहुंची तो सेमीफाइनल भी भारत का दुबई में ही आयोजित होगा।

ये भी पढ़ें:कराची स्टेडियम की इस खामी से ICC नाखुश, PCB को कहा- फैंस का पैसा रिफंड करो!

इसके अलावा आईसीसी ने ये भी अपने शेड्यूल के ऐलान में बताया था कि भले ही पाकिस्तान मेजबान है, लेकिन अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है तो फिर टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला भी दुबई में आयोजित होगा। हालांकि, फिलहाल के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शेड्यूल है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमों का ऐलान हो गया है। हालांकि, अगले कुछ दिन तक क्रिकेट बोर्ड टीमों में बदलाव कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम में चार बदलाव होने हैं। इसके लिए आईसीसी की अनुमति ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड को नहीं लेनी होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें