Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kapil Dev warned Rohit Sharma Before the Champions Trophy saying When the captain is out of form the team has problems

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कपिल देव ने रोहित शर्मा को चेताया, बोले- जब कप्तान आउट ऑफ फॉर्म होता है तो टीम...

  • कपिल देव ने कहा कि पूरा देश टीम के प्रदर्शन का इंतजार कर रहा है। हाल के दिनों में टीम ने कुछ समय तक अच्छा खेला है। टीम अस्थिर दिख रही है। जब कप्तान की फॉर्म खराब होती है, तो टीम को परेशानी होती है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 Feb 2025 11:54 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कपिल देव ने रोहित शर्मा को चेताया, बोले- जब कप्तान आउट ऑफ फॉर्म होता है तो टीम...

टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म काफी खराब रही है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह फेल होने के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला किया मगर वहां भी उनका बल्ला खामोश रहा। अब भारत इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेल रहा है। सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया जहां हिटमैन 2 रन बनाकर आउट हुए। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए रोहित शर्मा की यह फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान कपिल देव का मानना है कि कप्तान की खराब फॉर्म का असर टीम पर पड़ता है।

ये भी पढ़ें:ऋषभ पंत करते रह जाएंगे बेंच गर्म; केएल राहुल नहीं, ये खिलाड़ी बना रोड़ा?

कपिल देव ने क्रिकेट अड्डा यूट्यूब चैनल पर कहा, "वह एक बड़ा खिलाड़ी है। मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी ही फॉर्म में लौट आएगा। मैं कोच को शुभकामनाएं देता हूं। जमने में समय लगता है। पूरा देश टीम के प्रदर्शन का इंतजार कर रहा है। हाल के दिनों में टीम ने कुछ समय तक अच्छा खेला है। टीम अस्थिर दिख रही है। जब कप्तान की फॉर्म खराब होती है, तो टीम को परेशानी होती है।"

उन्होंने आगे कहा, "टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, इसलिए फैंस का नाराज होना जायज है। जब ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप जीतकर वापस आए, तो जो पागलपन भरा नजारा देखने को मिला, वो मैंने अपने जीवन में पहले कभी नहीं देखा। इसलिए, जब वे खराब प्रदर्शन करते हैं, तो आलोचना होती है। यही मैं कहता हूं, खिलाड़ियों की इतनी प्रशंसा मत करो कि वे उसे संभाल न सकें। और फिर उनकी आलोचना करो। यही मेरा विचार है।"

ये भी पढ़ें:स्मिथ का भौकाल…टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये कमाल करने वाले एकलौते खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने अपनी आखिरी 10 इंटरनेशनल इनिंग में क्रमश: 2, 3, 9, 10, 3, 6, 18, 11, 0, 8 रन बनाए हैं। वह एक भी बार 20 रन का आंकड़ा नहीं कर पाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अब उनके पास दो और मौके हैं। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ बचे दोनों मुकाबलों में अर्धशतक भी बनाते हैं तो भारतीय फैंस राहत की सांस लेंगे।

IND vs PAK Live score लेटेस्ट Hindi News , क्रिकेट न्यूज , आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी , चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल , चैम्पियंस ट्रॉफी शेड्यूल से जुड़ी खबरें और चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सबसे ज्यादा रन , चैंपियन्स ट्रॉफ़ी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें