Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Joe Root becomes 1st England player to smash most fifty plus scores in ODI Cricket beat Eoin Morgan

जो रूट ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में किया करिश्मा, बने ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी

  • जो रूट वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा पचास से ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अपनी टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ दिया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 Feb 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on
जो रूट ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में किया करिश्मा, बने ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी

जो रूट ने इंग्लैंड की टीम के लिए इतिहास रच दिया है। वे टेस्ट क्रिकेट में नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं, जबकि अब वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उन्होंने नई उपलब्धि अपने नाम कर ली है। जो रूट इंग्लैंड के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 55 से ज्यादा बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इस मामले में उन्होंने इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ा। कटक में जारी दूसरे वनडे मैच में 60 गेंदों में अर्धशतक जड़ने के बाद उन्होंने इस उपलब्धि को अपने नाम किया।

इंग्लैंड की टीम के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अब जो रूट ने अपने नाम कर लिया है। जो रूट ने इस मामले में टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को पीछे छोड़ दिया है। इयोन मोर्गन ने 55 बार पचास या इससे ज्यादा का स्कोर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया था, जबकि जो रूट के फिफ्टी प्लस स्कोर्स की संख्या 56 पहुंच गई है। कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने 40वां अर्धशतक जड़ा।

ये भी पढ़ें:VIDEO: उल्टी तरफ दौड़े, लड़खड़ाने पर नहीं छोड़ी गेंद; गिल ने पकड़ा असंभव सा कैच

वनडे में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

56 - जो रूट

55 - इयोन मोर्गन

39 - इयान बेल

38 - जोस बटलर

34 - केविन पीटरसन

जो रूट और इयोन मोर्गन के अलावा अन्य कोई इंग्लिश प्लेयर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 क्या 40 से ज्यादा बार भी फिफ्टी प्लस स्कोर नहीं बना सका है। इयान बेल का नाम लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 39 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं, जबकि जोस बटलर के नाम 38 फिफ्टी प्लस स्कोर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैं। वहीं, पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के नाम 34 फिफ्टी प्लस स्कोर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हैं। जो रूट लंबे समय तक वनडे टीम से बाहर रहे थे, लेकिन उनकी वापसी अब हो गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें