Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill takes Unbelievable catch to dismiss Harry Brook During India vs England 2nd ODI Viral Cricket Video

IND vs ENG: उल्टी तरफ दौड़े, लड़खड़ाने पर नहीं छोड़ी गेंद; शुभमन ने पकड़ा असंभव सा कैच- VIDEO

  • Shubman Gill Viral Video: शुभमन गिल ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे वनडे मैच में हैरतअंगेज कैच लपका। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
IND vs ENG: उल्टी तरफ दौड़े, लड़खड़ाने पर नहीं छोड़ी गेंद; शुभमन ने पकड़ा असंभव सा कैच- VIDEO

भारतीय टीम के उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में असंभव सा कैच लपका। उन्होंने कटक के मैदान पर उल्टी तरफ दौड़कर हैरी ब्रूक का कैच लिया, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया। ब्रूक भारतीय खेमे को टेंशन दे रहे थे। उन्होंने 52 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। ब्रूक ने जो रूट के संग तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की।

ब्रूक को तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 30वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। इंग्लिश बल्लेबाज ने चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्का मारने का प्रयास किया। गेंद सही से कनेक्ट नहीं हुई और हवा में उठ गई। ऐसे में गिल मौके को भांपते हुए उल्टी तरफ भागे। उन्होंने गिरते हुए कैच पकड़ा। एक पल को लगा कि गेंद शायद गिल हाथों से निकल जाएगी लेकिन उन्होंने लड़खड़ाने के बावजूद कैच कंप्लीट किया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। बीसीसीआई ने गिल द्वारा लिए गए कैच का वीडियो शेयर किया है, जिस देखकर आप भी तारीफ जरूर करेंगे।

गिल के कैच पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''शुभमन गिल ने कमाल की फुर्ती दिखाई। तेज तर्रार अंदाज, बेजोड़ टाइमिंग और एक ऐसा कैच लिया, जो बेहद अहम था। उपकप्तान ने बेहतरीन फील्डिंग की मिसाल पेश की है।'' एक ने कमेंट किया, ''शुभमन गिल ने क्या शानदार कैच लपका है। पीछे की ओर दौड़कर कैच लेना हमेशा मुश्किल होता है।'' अन्य ने कहा, ''गिल की तेजी देखने लायक थी।'' बता दें कि इंग्लैंड ने कटक वनडे में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। फिल साल्ट ने 26 और बेन डकेट ने 65 रन बनाए, जिसके बाद ब्रूक बैटिंग करने उतरे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें