Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Opening Match to be played between KKR and RCB on March 22 know other reported IPL Schedule and dates too

अब एक दिन पहले होगी IPL 2025 की शुरुआत, आगाज मैच में डिफेंडिंग चैंपियन KKR से भिड़ेगी ये टीम

  • IPL 2025 की शुरुआत अब एक दिन पहले होगी। आगाज मैच में डिफेंडिंग चैंपियन KKR से आरसीबी भिड़ने वाली है। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, फाइनल मैच रविवार 25 मई को खेला जाना है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 14 Feb 2025 05:49 AM
share Share
Follow Us on
अब एक दिन पहले होगी IPL 2025 की शुरुआत, आगाज मैच में डिफेंडिंग चैंपियन KKR से भिड़ेगी ये टीम

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत शनिवार 22 मार्च से होने की पूरी-पूरी संभावना है। माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। मौजूदा चैंपियन होने के नाते कोलकाता नाइट राइडर्स को पूरा अधिकार है कि उसके यहां टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाए। कोलकाता की केकेआर की होम सिटी है और इसका होम ग्राउंड भी कोलकाता में ही है। केकेआर आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी से भिड़ने वाली है, जिसने अपने नए कप्तान का ऐलान किया है।

आईपीएल 2025 में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार होंगे। पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद भी अपने घरेलू मैदान पर अपना पहला मैच खेलेगी। रविवार 23 मार्च को उप्पल के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में उनका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह दोपहर का गेम होगा। पिछले कुछ दिनों से आईपीएल के शेड्यूल का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। हालांकि, अनौपचारिक तौर पर, समझा जाता है कि बोर्ड ने प्रमुख मैचों की तारीखें टीमों के साथ साझा कर दी हैं।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों को खलेगी परिवार की कमी, BCCI की नई नीति बनी रोड़ा

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों के अनुसार फाइनल फिर से अपनी पुरानी परंपरा का पालन करेगा और यह मौजूदा चैंपियन के शहर में आयोजित किया जाएगा। ऐसे में आईपीएल 2025 का फाइनल रविवार 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, मुंबई में 12 जनवरी की विशेष आम बैठक (एसजीएम) के बाद, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने संकेत दिया था कि आईपीएल 23 मार्च से शुरू होगा, लेकिन पता चला है कि बीसीसीआई ने तारीखों में थोड़ा सा संशोधन किया है। सूत्रों के अनुसार, शनिवार से सीजन की शुरुआत ब्रॉडकास्टर्स की मांग थी, जिसका बोर्ड ने पालन किया है। एक या दो दिन में पूरा शेड्यूल आने की उम्मीद है।

10 नियमित केंद्रों - अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ, मुल्लांपुर, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद और जयपुर के अलावा इस सीजन के मैच गुवाहाटी और धर्मशाला में भी खेले जाएंगे। गुवाहाटी सीधे आईपीएल मानचित्र पर आ जाएगा, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने उत्तर-पूर्व शहर को अपना दूसरा होम ग्राउंड चुना है। 26 और 30 मार्च को राजस्थान की टीम गुवाहाटी में खेलेगी। दो मैचों में रॉयल्स को वहां कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है। पिछले साल की तरह, धर्मशाला पंजाब किंग्स के कुछ घरेलू मैचों की मेजबानी करेगी। इस सीजन धर्मशाला को तीन मैच मिल सकते हैं। क्वॉलिफायर 1 और एलिमिनेटर हैदराबाद और क्वॉलिफायर 2 और फाइनल कोलकाता में होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें