Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Indian cricketers who will play ODIs for first time since 2023 World Cup Jasprit Bumrah and Mohammed Shami including

वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार वनडे क्रिकेट खेलेंगे ये खिलाड़ी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी हैं शामिल

  • वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार भारत के कुछ खिलाड़ी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले हैं। इनमे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है। ये दोनों आखिरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में खेले थे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on
वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार वनडे क्रिकेट खेलेंगे ये खिलाड़ी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी हैं शामिल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है। जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन वे चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होनी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय टीम में चुने गए 15 खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो वर्ल्ड कप 2023 के बाद से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं। इनमें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने आखिरी बार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच 19 नवंबर 2023 को खेला था। इसको सवा साल हो चुका है और वे पहली बार वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे। रविंद्र जडेजा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वे भी फाइनल का हिस्सा थे और इसके बाद से एकदिवसीय क्रिकेट नहीं खेले। वहीं, हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल होकर बाहर हो गए थे। इसके बाद से वे भी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आए। वे अब सीधे वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:कौन है टीम इंडिया का सबसे बेशकीमती प्लेयर? आकाश ने बुमराह की जगह लिया ये नाम

वहीं, अगर बात जसप्रीत बुमराह की करें तो वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। वे अगर फिट होते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे। मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलने वाले हैं। इसके अलावा टीम में शामिल बाकी सभी खिलाड़ियों ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट पिछले कुछ समय में खेली है। सिर्फ यशस्वी जायसवाल ही ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक डेब्यू नहीं किया।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की बात करें तो पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में कोई मुकाबला खेलेगी। पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है, जबकि दूसरा मैच पाकिस्तान से है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें