Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra Tells Who is the most valuable player of Team India rated Hardik Pandya above Jasprit Bumrah

कौन है टीम इंडिया का सबसे बेशकीमती प्लेयर? आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह की जगह लिया ये नाम

  • पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के सबसे बेशकीमती प्लेयर का नाम बताया है। उन्होंने धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं लिया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
कौन है टीम इंडिया का सबसे बेशकीमती प्लेयर? आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह की जगह लिया ये नाम

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय टीम अब व्हाइट बॉल क्रिकेट पर फोकस करेगी। भारत को 22 जनवरी से इंग्लैंड के विरुद्ध पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं। वहीं, 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होगा। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए शनिवार को स्क्वॉड घोषित किया, जिसमें धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कातिलाना प्रदर्शन करने वाले बुमराह की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने टीम इंडिया के सबसे बेशकीमती प्लेयर का नाम बताया है।

ये भी पढ़ें:ICC चैंपियंस ट्रॉफी में कब-कब कौन जीता? भारत और ऑस्ट्रेलिया के नाम नायाब रिकॉर्ड

आकाश ने बुमराह की जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भारत का सबसे बेशकीमती प्लेयर करार दिया। रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आकाश ने कहा, ''अगर आप मुझसे सवाल पूछें कि टीम इंडिया का इस वक्त सबसे महत्वूपर्ण, मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर कौन है? मैं, बुमराह से पहले हार्दिक पांड्या का नाम लूंगा। क्योंकि अगर हार्दिक पांड्या इस टीम में ना हों, चाहे जो भी कारण हों तो आप प्लेइंग इलेवन अच्छे से खिला ही नहीं सकते। आप दो फास्ट बॉलर अचानक खिलाओगे। आप तीन फास्ट बॉलर खिलाते हो और दो स्पिनर खिलाते हो। ऐसे में आपकी बैटिंग छोटी हो जाती है। हार्दिक एकमात्र फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। उनकी जरूरत पड़ेगी।''

ये भी पढ़ें:मोहम्मद शमी स्टार्टर नहीं...बांगर ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी ओपनर की प्लेइंग XI

बता दें कि भारत ने चार हरफनमौला खिलाड़ियों और तीन पेसर पर भरोसा जताया है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में तीन स्पिन ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को रखा है जबकि हार्दिक इकलौते फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। पेसर मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिलने पर सभी हैरान हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने सिराज के सिलेक्शन से चूकने पर कहा कि वह पुरानी गेंद से प्रभाव कम होने के कारण वह ऐसा टीम में जगह बनाने में विफल रहे। उन्होंने कहा, ''सिराज अगर नई गेंद से विकेट चटकाने में विफल रहते है तो उनका प्रभाव कम हो जाती है। हमने इस पर विस्तार से चर्चा की और हम केवल तीन तेज गेंदबाजों को चैंपियंस ट्रॉफी ले जा रहे हैं क्योंकि हम टीम में कुछ हरफनमौला खिलाड़ियों को चाहते हैं।'' भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलने हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

अगला लेखऐप पर पढ़ें