Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs england Piyush Chawla praises Varun Chakravarthy bowling performance after the 3rd Ind v Eng T20I

पीयूष चावला भी वरुण चक्रवर्ती के हुए फैन, संजू सैमसन की कमजोरी पर ये कहा

  • पीयूष चावला ने कहा है कि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उनका मानना है इस समय जब भी भारतीय टी20 टीम का ऐलान हो उनका नाम शीर्ष पर होना चाहिए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on
पीयूष चावला भी वरुण चक्रवर्ती के हुए फैन, संजू सैमसन की कमजोरी पर ये कहा

इंग्लैंड ने मंगलावर को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में दमदार वापसी करते हुए जीत हासिल की। राजकोट में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड ने 26 रनों से जीत हासिल की और पांच मैचों की टी20 सीरीज में पहली जीत दर्ज की। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। तीसरे मैच में वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसाया और विकेट भी चटकाए। पीयूष चावला ने वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन की तारीफ की है और कहा कि जब भारत के टी20 स्कवॉड का ऐलान होगा, उनका नाम लिस्ट में टॉप पर होना चाहिए।

पीयूष चावला ने मैच के बाद डिज्नी हॉट स्टार से बातचीत में कहा, ''टी20 क्रिकेट में निरंतरता बनाए रखना कभी आसान नहीं है। लेकिन वरुण असाधारण रहे हैं। उन्होंने बल्लेबाजों को खराब शॉट खेलने के लिए मजबूर किया है। जो उसके नियंत्रण के बारे में बताता है। जोफ्रा आर्चर को आउट करने के लिए जो गूगली डाली थी, वो बेहतरीन थी। इस समय, जब भी भारत की टी-20 टीम की घोषणा होगी, उनका नाम सूची में सबसे पहले होगा।"

ये भी पढ़ें:स्टीव स्मिथ का अधूरा सपना हुआ पूरा, 10 हजार रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बने

उन्होंने आगे कहा, ''तीनों मैचों में इंग्लैंड ने अपने प्लान को अच्छे से लागू किया है। उन्हें पता है संजू खेलते समय हमेशा थोड़ा रूम ढूंढते हैं और बैकफुट पर पुल शॉट खेलना पसंद करते हैं। उन्होंने हमेशा उसके शरीर पर टारगेट किया है, जिससे उनके रन बनाने के ऑप्शन कम हो गए। ये सोची समझी रणनीति है और उन्होंने इसका अच्छे से इस्तेमाल किया है।''

चावला ने कहा, ''हम कहते हैं कि स्पिनर सीरीज में हावी हैं, लेकिन अगर हम देखें, तो केवल वरुण और अक्षर ही उस तरह की स्पिन गेंदबाजी कर रहे हैं, बाकी खिलाड़ी उतना प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें