Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SL vs AUS Steve smith completes 10000 runs in Test cricket during Sri Lanka vs Australia 1st Test

स्टीव स्मिथ का अधूरा सपना हुआ पूरा, श्रीलंका के खिलाफ बने 10 हजारी; ऐसा करने वाले चौथे बैटर

  • अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच के दौरान टेस्ट में 10 हजार रन पूरे किए। वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
स्टीव स्मिथ का अधूरा सपना हुआ पूरा, श्रीलंका के खिलाफ बने 10 हजारी; ऐसा करने वाले चौथे बैटर

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में 10 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में पहली पारी के दौरान ये कारनामा किया। स्टीव स्मिथ खेल के सबसे लंबे प्रारूप में दस हजार रन पूरा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सिर्फ एक रन से दस हजार रन पूरा करने से चूक गए थे लेकिन उनका ये सपना अब पूरा हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन अपना पहला रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। बैटर स्टीव स्मिथ टेस्ट में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने रिकी पोंटिंग (13,378), एलन बॉर्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) जैसे बल्लेबाजों की खास सूची में जगह बना ली है। वहीं टेस्ट फॉर्मेट में 10 हजार रन पूरा करने वाले दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन गए हैं।

ये भी पढ़ें:700 मैच हारने वाला तीसरा देश बना भारत, ये हैं सबसे ज्यादा मैच हारने वाली 5 टीमें

स्टीव स्मिथ पारी के लिहाज से सबसे तेज 10 हजार रन पूरा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। दिग्गज रिकी पोंटिंग ने अपनी 196वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी। स्मिथ ने अपनी 205वीं पारी में यह कारनामा किया।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन

111 मैच - ब्रायन लारा - मैनचेस्टर, 2004 (इंग्लैंड के खिलाफ)

115 - कुमार संगकारा - मेलबर्न, 2012 (ऑस्ट्रेलिया)

115 - स्टीव स्मिथ - गॉल, 2025 (श्रीलंका)

116 - यूनिस खान - जमैका, 2017 (वेस्टइंडीज)

118 - रिकी पोंटिंग - एंटीगुआ, 2008 (वेस्टइंडीज)

118 - जो रूट - लॉर्ड्स, 2022 (न्यूजीलैंड)

अगला लेखऐप पर पढ़ें