IND vs ENG: कटक में चला गया फ्लडलाइट्स का 'करंट', बेमन पवेलियन लौटे कप्तान रोहित और शुभमन
- India vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे में फ्लडलाइट्स ने खलल डाला। खराब फ्लडलाइट्स के कारण काफी देर तक मैच रुका रहा।
भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। दोनों टीम कटक के बाराबती स्टेडियम में आमने-सामने हैं। 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तेज शुरुआत की। हालांकि, क्रिकेट फैंस को उस वक्त थोड़ी हैरानी हुई, जब फ्लडलाइट्स का 'करंट' चला गया। दरअसल, फ्लडलाइट्स खराब होने के कारण करीब 35 मिनट तक मैच रोकना पड़ा। जब खेल रुका, तब भारत का स्कोर 6.1 ओवर में 48/0 था। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को बेमन से पवेलियन लौटना पड़ा। दोनों अच्छी लय में दिखे।
यह समस्या सबसे पहले शाम करीब सवा छह बजे सामने आई, जब कुछ फ्लडलाइट कुछ देर के लिए बंद हो गई। लेकिन जैसे ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद गेंदबाजी करने वाले थे, यह शुरू हो गई। हालांकि, कुछ देर बाद लाइट पूरी तरह से बंद हो गई, जिससे खिलाड़ी निराश हो गए। पीटीआई के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा, ''फ्लडलाइट के साथ जुड़ा जनरेटर खराब हो गया था इसलिए ‘क्लॉक टॉवर’ के पीछे वाले स्टैंड पर लाइटें बंद हो गई थीं। हमने बैक-अप जनरेटर चालू किया। एक जनरेटर से दूसरे जनरेटर में कनेक्शन बदलने में समय लगा, जिससे देरी हुई।''
इससे पहले, बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर तीन विकेट झटके, जिससे भारत ने इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 304 रन पर समेट दिया। बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिच पर जडेजा ने आक्रामक बेन डकेट (65 रन) और क्रीज पर जम चुके जो रूट (69 रन) को आउट किया और इंग्लैंड मजबूत शुरुआत के बावजूज बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने डकेट, रूट और कप्तान जोस बटलर (34 रन) के योगदान से अच्छी नींव रखी।
इंग्लैंड का स्कोर 35 ओवर में तीन विकेट पर 200 रन था, जिससे लग रहा था कि टीम 330 से अधिक रन बनाने में सफल रहेगी। लेकिन जडेजा की अनुशासित गेंदबाजी ने उनकी रन गति पर लगाम कसी। लियाम लिविंगस्टोन ने 32 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 41 रन और आदिल राशिद ने पांच गेंद में 14 रन नहीं बनाए होते तो स्कोर यहां तक नहीं पहुंचता। इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी अंतिम दो ओवर में रन आउट हो गए, जिससे टीम एक गेंद पहले ढेर हो गई।