Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG Ravindra Jadeja Enters Jasprit Bumrah Club After Taking Joe Root wicket for the 13th time Breaks Boult Record

IND vs ENG: जडेजा ने 13वीं बार किया रूट का शिकार, बुमराह के क्लब में मारी एंट्री; बोल्ट छूटे पीछे

  • रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने जो रूट समेत तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। जडेजा ने जसप्रीत बुमराह के क्लब में एंट्री मारी है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
IND vs ENG: जडेजा ने 13वीं बार किया रूट का शिकार, बुमराह के क्लब में मारी एंट्री; बोल्ट छूटे पीछे

अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रविवार को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने कटक के बाराबती स्टेडियम में 10 ओवरों के स्पेल में 35 रन खर्च करते हुए सबसे ज्यादा तीन शिकार किए। जडेजा ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (69), बेन डेकट (65) और जेमी ओवरटन (6) को आउट किया। टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम 49.5 ओवर में 304 रनों पर सिमटी। जडेजा ने धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के क्लब में एंट्री मारी है। उन्होंने साथ ही न्यूजीलैंड के स्टार पेसर ट्रेंट बोल्ट का रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला।

दरअसल, जडेजा ने 13वीं बार रूट को आउट करने का कारनामा अंजाम दिया है। वह रूट को सबसे ज्यादा मर्तबा आउट करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। जडेजा के अलावा बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी रूट को 13-13 बार पवेलियन भेजा है। बुमराह अनफिट होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। वहीं, बोल्ट ने कुल 12 बार रूट का शिकार किया है। रूट को सबसे अधिक मर्तबा आउट किया है। उन्होंने इंग्लिश प्लेयर का 14 बार शिकार किया।

ये भी पढ़ें:किस्मत हो तो ट्रेंट बोल्ट जैसी! MI फ्रेंचाइजी के साथ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जडेजा वनडे मैच में सबसे ज्यादा तीन विकेट लेने वाला भारतीय स्पिनर बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं। वह फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अभी तक 27 मर्तबा तीन विकेट निकाले हैं। जडेजा से आगे पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने यह कमाल 29 बार किया। कटक वनडे की बात करें तो रूट ने इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 72 गेंदों सात चौकों की मदद से 69 की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 56वां पचास प्लास स्कोर था। वह इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे अधिक 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने इयोन मॉर्गन (55) को पछाड़ा।

वनडे में सबसे ज्यादा 3 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर

29 - अनिल कुंबले

27 - रविंद्र जडेजा

25 - कुलदीप यादव

24 - हरभजन सिंह

19 - आर अश्विन

18 - युजवेंद्र चहल

अगला लेखऐप पर पढ़ें