Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs PAK Head To Head Record ICC Champions Trophy

भारत पर 'मिनी वर्ल्ड कप' में भारी पड़ा है पाकिस्तान, हेड टू हेड के रिकॉर्ड आपको भी कर देंगे हैरान

  • चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का आमना सामना कुल 5 बार हुआ है, जिसमें तीन बार पाकिस्तान जीता है तो दो बार टीम इंडिया को जीत मिली है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
भारत पर 'मिनी वर्ल्ड कप' में भारी पड़ा है पाकिस्तान, हेड टू हेड के रिकॉर्ड आपको भी कर देंगे हैरान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो गया है, मगर टूर्नामेंट का रोमांच उस समय चरम पर पहुंचेगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ेगी। इस हाईवोल्टेज मुकाबले का हर कोई इंतजार कर रहा है। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। मेजबान पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, ओपनिंग मुकाबले में उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं टीम इंडिया बांग्लादेश को हराकर यहां पहुंची है। मगर क्या आप जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी के हेड टू हेड में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत से अच्छा रहा है?

ये भी पढ़ें:मैं चाहता हूं पाकिस्तान जीते क्योंकि…पूर्व भारतीय क्रिकेटर के बयान ने चौंकाया

जी हां, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का आमना सामना कुल 5 बार हुआ है, जिसमें तीन बार पाकिस्तान जीता है तो दो बार टीम इंडिया को जीत मिली है।

पाकिस्तान ने भारत पर यह बढ़त चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल जीतकर बनाई थी।

चैंपियंस ट्रॉफी IND vs PAK हेड टू हेड

मैच-5

भारत ने जीते- 2

पाकिस्तान ने जीते- 3

वहीं वनडे क्रिकेट के हेड टू हेड मुकाबलों में भी पाकिस्तान का भारत पर दबदबा रहा है।

ये भी पढ़ें:गावस्कर ने पकड़ी कोहली की कमजोरी, PAK के खिलाफ मैच से पहले करना होगा सुधार

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान हेड टू हेड (वनडे)

मैच- 135

भारत ने जीते- 57

पाकिस्तान ने जीते- 73

रिजल्ट नहीं- 5

हालांकि दुबई के स्टेडियम में भारत पाकिस्तान पर भारी पड़ा है। दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अभी तक दो मुकाबले खेले गए हैं और इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। उम्मीद है रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 23 फरवरी को भी जीत दर्ज कर हैट्रिक पूरी करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें