Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG I wish I could have Shreyas Iyer expresses disappointment On Missing Century ahead of Champions Trophy

काश मैं ऐसा कर पाता...चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रेयस अय्यर के मन में रह गया एक मलाल

  • भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के मन में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक मलाल रह गया। उन्होंने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वनडे सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
काश मैं ऐसा कर पाता...चैंपियंस ट्रॉफी से पहले श्रेयस अय्यर के मन में रह गया एक मलाल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। भारत टूर्नामेंट में 20 फरवरी को बांग्लादेश के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेगा। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के मन में एक मलाल रह गया। दरअसल, वह बुधवार को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड तीसरे वनडे में शतक जड़ने से चूक गए। उन्होंने कहा कि काश में सेंचुरी जड़ पाता। अय्यर ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 64 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं।

अय्यर ने शुभमन गिल (112) के साथ तीसरे विकेट के लिए 104 और केएल राहुल (40) के संग चौथे विकेट के लिए 33 रनों की पार्टनरशिप की। भारत ने 356 का स्कोर बनाने के बाद इंग्लैंड को 142 रनों से रौंदा। भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ किया। अहमदाबाद वनडे के बाद अय्यर ने कहा कि यह सीसीज जीतकर भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लय मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘’ड्रेसिंग रूम में जोश है, बहुत अधिक ऊर्जा है, हर कोई शानदार फॉर्म में है, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लय में हैं।''

ये भी पढ़ें:गिल ने 7वां शतक ठोककर मचाया गदर, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर; धवन-अमला छूटे पीछे

उन्होंने कहा, ''आप तीनों मैच में देख सकते हैं कि कैसे प्रत्येक व्यक्ति ने टीम के लिए जिम्मेदारी उठाई। सही समय पर अहम रन और विकेट लेना महत्वपूर्ण था। हमने इस पर बहुत काम किया है।'' अय्यर ने आगे कहा, ‘‘काश मैं शतक बना पाता। पहले मैच में मैं अपनी टीम को लय देना चाहता था। मैंने हर गेंद को उसकी योग्यता के अनुसार खेला। दूसरे मैच में मैं रन आउट हो गया। लेकिन आज मुझे शुभमन और विराट से मिले अच्छे मंच के बाद खेलने का मौका मिला।'' विराट कोहली (52) ने गिल के संग दूसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़े।

ये भी पढ़ें:फॉर्म में लौटे विराट, ठोकी 73वीं वनडे फिफ्टी; तोड़ डाले सचिन के 2 रिकॉर्ड

बता दें कि अय्यर का पूरी सीरीज में बल्ला बोला। उन्होंने तीन मैचों में 60.33 की औसत से 181 रन बन बटोरे। उन्होंने पहले वनडे में 59 जबकि दूसरे मुकाबले में 44 रनों की पारी खेली थी। अय्यर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे प्लेयर रहे। उनसे आगे गिल हैं, जिन्होंने 86.33 की औसत से 259 रन जुटाए। गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। उन्होंने पहले और तीसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी जीता।

अगला लेखऐप पर पढ़ें