Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs ban Jaker Ali and Towhid Hridoy register Highest partnership for 6th wicket or below in Champions Trophy

51 गेंद में गिरे 5 विकेट फिर जैकर-तौहीद ने कर दिया कमाल, छठे विकेट के लिए की सबसे बड़ी साझेदारी

  • जैकर अली और तौहीद ह्रदय ने गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी में 6ठे विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज की। भारत के खिलाफ उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
51 गेंद में गिरे 5 विकेट फिर जैकर-तौहीद ने कर दिया कमाल, छठे विकेट के लिए की सबसे बड़ी साझेदारी

भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच दुबई में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। लेकिन बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए और टीम ने शुरुआती 10 ओवर के अंदर ही पांच विकेट गंवा दिए। हालांकि जाकेर अली और तोहीद ने बांग्लादेश के लिए छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और टीम को एक बेहतर स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

जैकर अली और तौहीद ह्रदय ने छठे विकेट के लिए 206 गेंद में 154 रन की पारी खेली। इस दौरान मोहम्मद शमी ने अली को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया। अली 114 गेंद में 68 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए। इसी के साथ इस जोड़ी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में छठे या उससे नीचे नंबर पर सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड जैकर अली और तौहदी के नाम जुड़ गया है।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर बुमराह क्या कर रहे? वाइफ संजना गणेशन ने दी बड़ी अपडेट

इससे पहले ये रिकॉर्ज मार्क बाउचर और जस्टिन कैंप के नाम था। उन्होंने 131 रन की साझेदारी निभाई थी। भारत के लिए राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ ने 117 रन की साझेदारी निभाई थी।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में 6वें विकेट या उससे कम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

134* - जैकर अली और तौहीद ह्रदय (BAN)

131 - मार्क बाउचर और जस्टिन केम्प (SA)

122 - क्रिस केर्न्स और क्रिस हैरिस (NZ)

117 - राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ (IND)

112 - नील फेयरब्रदर और एडम हॉलिओके (ENG)

अगला लेखऐप पर पढ़ें