Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy Sanjana Ganesan provided a big update on Pacer jasprit bumrah fitness

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर जसप्रीत बुमराह क्या कर रहे? वाइफ संजना गणेशन ने दी बड़ी अपडेट

  • तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमर की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। उनकी पत्नी संजना गणेशन ने गुरुवार को बताया है कि बुमराह एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर जसप्रीत बुमराह क्या कर रहे? वाइफ संजना गणेशन ने दी बड़ी अपडेट

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमर की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। भारत के लिए टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बड़ा झटका था। बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी इन दिनों खिलाड़ियों के रिहैबिलिटेशन का केंद्र बन गया है, जहां खिलाड़ी अभ्यास से ज्यादा समय रिकवरी में बिता रहे हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस कड़ी में ताजा नाम बन गए हैं जिन्हें कमर की चोट के कारण सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट से बाहर रहना पड़ा। इस बीच जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन ने तेज गेंदबाज की फिटनेस को लेकर अपडेट दी है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रारंभिक टीम में शामिल होने के बावजूद जसप्रीत बुमराह अंतिम टीम से बाहर हो गए। वहीं मोहम्मद शमी 14 महीने तक चोट के कारण बाहर रहे। बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने बांग्लादेशी ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज के साथ इंटरव्यू के दौरान तेज गेंदबाज की फिटनेस को लेकर लेटेस्ट अपडेट दी।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान का मैच देख शोएब अख्तर ने पकड़ा सिर, भारत वाले मैच से पहले हथियार डाले

संजना के अनुसार जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरु में एनसीए में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। जब मिराज ने उनसे पूछा, "बुमराह कैसे हैं?" तो संजना ने कहा, "वह ठीक हैं। वह एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे हैं।"

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगा, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। भारत अपना आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड से दो मार्च को खेलगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें