Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Glenn Maxwell Tells Why Jasprit Bumrah is going to go down as potentially the best fast bowler of all time

ऑल टाइम बेस्ट...बुमराह के 'दीवाने' निकले ग्लेन मैक्सवेल, बताया दुनिया में जस्सी जैसा क्यों दूजा नहीं

  • Glenn Maxwell on Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शान में कसीदा पढ़ा है। उन्होंने बताया कि दुनिया में जस्सी जैसा क्यों दूजा नहीं?

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 07:52 PM
share Share
Follow Us on
ऑल टाइम बेस्ट...बुमराह के 'दीवाने' निकले ग्लेन मैक्सवेल, बताया दुनिया में जस्सी जैसा क्यों दूजा नहीं

भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाजों का टिकना मुश्किल होता है। उनका बॉलिंग एक्शन बेहद अनोखा है। उनके तरकश के तीरों को झेलना हर किसी के बस की बात नहीं। 30 वर्षीय बुमराह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां उन्होंने पर्थ में पहले टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी बुमराह के 'दीवाने' निकले। उन्होंने बुमराह की शान में कसीदा पढ़ते हुए कहा कि वह ऑल टाइम बेस्ट तेज गेंदबाज के रूप में जाने जाएंगे। उन्होंने साथ ही बताया कि दुनिया में जस्सी जैसा क्यों दूजा नहीं?

मैक्सवेल ने 'द ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट' पर कहा, "जसप्रीत बुमराह संभावित रूप से सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज के रूप में जाने जाएंगे। इसका हर फॉर्मेट में उनके द्वारा लिए गए विकेटों की संख्या से लेना-देना नहीं। दरअसल, उनके खिलाफ खिलाड़ियों के लिए खेलना बहुत मुश्किल है। बहुत ही मुश्किल। उनका एक्शन बहुत अनोखा है। गेंद के साथ उनकी क्षमता बहुत अनोखी है। वह एक कंप्लीट पैकेज की तरह लगते हैं।"

मैक्सवेल ने बल्लेबाज के तौर पर बुमराह से निपटने की जटिलता के बारे में भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि उनकी बाउंसर और उनकी लेंथ बॉल उनके रिलीज पॉइंट के मामले में बहुत समान हैं। और उनके बीच अंतर करना वाकई मुश्किल है। गेंद हमेशा ऐसा महसूस कराती है कि वह आपके पास वापस आ रही है। और उनके पास गेंद को दूर ले जाने की क्षमता है, जो चीजों को बेहद मुश्किल बना देती है।''

यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह फिर बने नंबर-1 टेस्ट बॉलर, यशस्वी जायसवाल को भी मिला बंपर फायदा

बता दें कि बुमराह ने पर्थ टेस्ट में आठ विकेट चटकाए और भारत 295 रनों से जीता। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने पहली पारी में 'पंजा' खोला था। बुमराह ने रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी की। पर्थ टेस्ट समाप्त होने के बाद ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बुमराह की बल्ले-बल्ले हो गई। वह फिर से नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं। भारत को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडीलेड में खेलना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें