Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Test Rankings Saud Shakeel Enters into Top 10 After Surpassing Pant and Smith Bumrah and Joe Root Remain Number One

ICC Test Rankings: सऊद शकील ने पंत-स्मिथ को पछाड़ा, जसप्रीत बुमराह और जो रूट की बादशाहत बरकरार

  • Latest ICC Test Rankings: पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। जसप्रीत बुमराह और जो रूट टॉप पर बरकरार हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
ICC Test Rankings: सऊद शकील ने पंत-स्मिथ को पछाड़ा, जसप्रीत बुमराह और जो रूट की बादशाहत बरकरार

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को आईसीसी टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील को तीन स्थान का फायदा मिला है। उन्होंने टॉप-10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में एंट्री कर ली है। शकील भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ को पछाड़कर आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके 753 रेटिंग अंक हैं। स्मिथ (746) नौवें और पंत (739) दसवें नंबर पर हैं। शकील ने मुल्तान में पाकिस्तान वर्सेस वेस्टइंडीज पहले टेस्ट में 84 रनों की पारी खेली थी। पाकिस्तान ने यह मैच 127 रनों से जीता। इंग्लैंड के जो रूट के पास नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज का ताज बरकरार है। केन विलियमसन (867) दूसरे और यशस्वी जायसवाल (847) तीसरे स्थान पर हैं।

टॉप-10 में नोमान, साजिद ने लगाई छलांग

वहीं, गेंदबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने टॉप-10 में जगह बनाई है। वह 761 अंकों के साथ नौवें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने उन्होंने पहले टेस्ट में कुल 6 विकेट हासिल किए थे। पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान को तगड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने 18 स्थानों की छलांग लगाई है और 23वें पर चले गए। उनके 621 अंक हैं। साजिद ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए थे। वेस्टइंडीज के जोमेल वार्रिकन (521) ने मैच में 10 विकेट लिए थे। वह 12 स्थान की छलांग लगाकर 41वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:कौन है टीम इंडिया का सबसे बेशकीमती प्लेयर? आकाश ने बुमराह की जगह लिया ये नाम

जसप्रीत बुमराह की बादशाहत बरकरार

भारत के धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह की बादशाहत कायम है। उनके खाते में 908 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (841) और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (837) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। टॉप-10 ऑलराउंडर्स की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारत के रविंद्र जडेजा (400 अंक) शीर्ष पर काबिज हैं। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के मार्को जेनसन (294) दूसरे और बांग्लादेश के मेहदी हसन (263) हैं। फिलहाल, भारत और पाकिस्तान के अलावा कोई भी टीम टेस्ट सीरीज नहीं खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंच चुके हैं। फाइनल मुकाबला जून में लंदन के मैदान पर आयोजित होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें