Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC ODI Rankings Shubman Gill closes in on Number one position Rohit Sharma and Virat Kohli have dropped

ICC ODI Rankings: बाबर से बादशाहत छीनने की ओर शुभमन, सेंचुरी जड़कर रोहित को हुआ नुकसान; विराट ने भी झेला घाटा

  • Latest ICC ODI Rankings: ओपनर शुभमन गिल दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को नुकसान झेलना पड़ा है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 02:48 PM
share Share
Follow Us on
ICC ODI Rankings: बाबर से बादशाहत छीनने की ओर शुभमन, सेंचुरी जड़कर रोहित को हुआ नुकसान; विराट ने भी झेला घाटा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को वनडे प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बाबर आजम से बादशाहत छीनने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्हें एक स्थान का लाभ मिला। उनके खाते में फिलहाल 781 रेटिंग अंक हैं। पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर के 786 अंक हैं। गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने नागपुर में 87 और कटक में 60 रन की पारी खेली।

वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सेंचुरी जड़ने के बावजूद एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं। उनके 773 अंक हैं। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने कटक में 90 गेंदों में 119 रन की पारी खेली थी। उन्होंने गिल के संग 136 रनों की साझेदारी की। खराब फॉर्म के कारण भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को दो स्थान का घाटा झेलना पड़ा है। वह अब छठे पर लुढ़क गए हैं। उन्होंने दूसरे वनडे में महज 5 रन बनाए थे। कोहली घुटने में सूजन के कारण नागपुर में नहीं खेले थे।

ये भी पढ़ें:रोहित ने फ्लॉप शो पर लगाया फुल स्टॉप, ठोकी तूफानी सेंचुरी; तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

हाल ही में वनडे फॉर्मेट में वापसी करने वाले पाकिस्तान के फखर जमां (13वें), न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (29वें), इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (38वें), न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (40वें) और दिग्गज इंग्लिश प्लेयर जो रूट (51वें) फिर से बल्लेबाजों की रैंकिंग में शामिल हो गए हैं। दूसरी ओर, वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में भी कड़ी टक्कर है। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (669) शीर्ष पर काबिज हैं। श्रीलंका के महेश तीक्षणा (663) दूसरे नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें:विलियमसन ने 7 हजारी बनते ही काटा कदर, तोड़ा कोहली का 9 साल पुराना रिकॉर्ड

नामीबिया के बर्नार्ड स्कोल्ट्ज (655), पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी (653) और भारत के कुलदीप यादव (651) क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर हैं। टॉप-10 में दो भारतीय गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (630) दसवें नंबर पर हैं। वह फिलहाल भारतीय वनडे स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 11वें जबकि तेज गेदंबाज मोहम्मद शमी 13वें स्थान पर मौजूद हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें