Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Bans Bangladesh Shohely Akhter for 5 years becomes first woman cricketer to be banned for Corruption charges

ICC ने महिला क्रिकेटर पर ठोका 5 साल का बैन, टी20 वर्ल्ड कप में की मैच फिक्सिंग; पहली बार हुआ ऐसा

  • इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांंग्लादेश की शोहेली अख्तर पर 5 साल का बैन ठोका है। वह भ्रष्टाचार के आरोपों में प्रतिबंधित होने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

Md.Akram भाषाTue, 11 Feb 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
ICC ने महिला क्रिकेटर पर ठोका 5 साल का बैन, टी20 वर्ल्ड कप में की मैच फिक्सिंग; पहली बार हुआ ऐसा

बांग्लादेश की शोहेली अख्तर मंगलवार को भ्रष्टाचार के आरोपों में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा प्रतिबंधित होने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं। उन्हें 2023 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मैच फिक्स करने का प्रयास करने का दोषी पाया गया। 36 वर्षीय शोहेली पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया। ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाली शोहेली ने बांग्लादेश के लिए दो वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में टूर्नामेंट के दौरान आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के पांच प्रावधानों का उल्लंघन करने की बात स्वीकार की।

शोहेली ने बैन को किया स्वीकार

ये आरोप महिला टी20 वर्ल्ड कप के मैचों के दौरान किए गए भ्रष्ट संपर्कों से संबंधित थे। हालांकि, वह उस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश की टीम का हिस्सा नहीं थीं। शोहेली आखिरी बार 2022 में बांग्लादेश के लिए खेली थीं। शोहेली ने संहिता के नियम 2.1.1, 2.1.3, 2.1.4, 2.4.4 और 2.4.7 के उल्लंघन के आरोपों और 10 फरवरी 2025 से शुरू होने वाले पांच साल के प्रतिबंध को स्वीकार किया।

ये भी पढ़ें:हमेशा-हमेशा के लिए बदलेगा टेस्ट क्रिकेट, ये सिस्टम लाने की तैयारी में ICC

जांच इसके इर्द-गिर्द केंद्रित थी

एसीयू (भ्रष्टाचार रोधी इकाई) की जांच 14 फरवरी 2023 को शोहेली की फेसबुक मैसेंजर पर एक क्रिकेटर के साथ बातचीत के इर्द-गिर्द केंद्रित थी, जिसे आईसीसी द्वारा ‘खिलाड़ी ए’ के रूप में पहचाना गया है। जांच के दौरान एसीयू ने पाया कि 14 फरवरी को महिला टी20 विश्व कप में बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले शोहेली ने फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से अपनी दोस्त और टीम की साथी से संपर्क किया जिसमें उसने उसे भविष्य के बांग्लादेश के मैचों में फिक्सिंग करने के लिए सहमत होने के लिए मनाने की कोशिश की।

‘भाई फोन पर लगाता है सट्टा’

जांच के अनुसार शोहेली ने टीम की साथी को बताया कि उसका रिश्ते का भाई अपने फोन पर सट्टा लगाता है और उसने उससे पूछा है कि क्या वह ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान हिट विकेट आउट होगी। शोहेली ने उक्त खिलाड़ी से यह भी कहा कि अगर वह फिक्सिंग करती है तो उसे 20 लाख बांग्लादेशी टका का भुगतान किया जाएगा और यह पैसा उसके रिश्ते के भाई द्वारा दांव पर लगाई गई राशि से बनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:भारत के पड़ोसी मुल्क की लीग पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, बोर्ड ने लिया ये फैसला

मामले की सूचना एसीयू को दी

आईसीसी की जांच के अनुसार शोहेली ने अपनी टीम की साथी से यह भी कहा कि अगर 20 लाख टका पर्याप्त नहीं हैं तो उसका भाई उसे और अधिक भुगतान कर सकता है और उससे वादा किया कि पूरी गोपनीयता बनाए रखी जाएगी, जिसमें उसके संदेशों को मिटाना भी शामिल है। हालांकि, जिस खिलाड़ी से संपर्क किया गया था उसने ना केवल प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया बल्कि मामले की सूचना तुरंत एसीयू को दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें